श्रीमहंत रविन्द्रपुरी व श्रीमहंत रामरतन गिरी ने सौंपा स्वामी सोमेश्वरानन्द गिरी को कुंभ मेले का निमंत्रण पत्र
सनातन संस्कृति का सबसे बड़ा पर्व है कुंभ मेला-स्वामी सोमेश्वरानन्द गिरी
हरिद्वार, 29 दिसंबर। मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज व निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज ने बैरागी कैंप स्थित शंकराचार्य आश्रम पहुंचकर निंरजनी अखाड़े के वरिष्ठ महामण्डलेश्वर स्वामी सोमेश्वरानन्द गिरी महाराज को आगामी कुंभ मेले का निमंत्रण पत्र भेंट किया। मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए आश्रम में विशेष हवन यज्ञ का आयोजन भी किया गया। हवन यज्ञ में श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज व श्रीमहंत रामरतन गिरी भी सम्मिलित हुए। इस दौरान स्वामी सोमेश्वरानन्द गिरी महाराज ने कहा कि कुंभ मेला सनातन संस्कृति का सबसे बड़ा पर्व है। जो समाज को एकता के सूत्र में बांधता है। कुंभ मेले में संत महापुरूषों के सानिध्य में गंगा तट पर होने वाला विशाल संत समागम पूरी दुनिया को आध्यात्मिक रूप से आलोकित करता है। संत महापुरूषों के सानिध्य में अगले वर्ष हरिद्वार में होने वाला कुंभ भव्य व दिव्य रूप से संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कोरोना से संक्रमित होने के कारण पूरा संत समुदाय चिंतित है। उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए आश्रम में 11 विद्वान ब्राह्मणों के सानिध्य में विशेष यज्ञ का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि गंगा मैया की कृपा से मुख्यमंत्री शीघ्र स्वस्थ होंगे और उनके नेतृत्व में कुंभ मेला दिव्य व भव्य रूप से संपन्न होगा। श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि आश्रम अखाड़ों, मठ मंदिरों के सौन्दर्यकरण कार्य किए जा रहे हैं। धर्मनगरी में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को धार्मिक अनुभूति का अहसास होगा। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला सनातन संस्कृति का प्रतीक है। संत महापुरूष सनातन परंपराओं का निर्वहन करते चले आ रहे हैं। राज्य की त्रिवेंद्र सरकार कुंभ मेले की व्यवस्थाओं में जुटी हुई है। आश्रम, अखाड़ों, मठ, मंदिरों के अलावा धर्मशाला प्रबंधकों से भी कुंभ मेले को लेकर विचार विमर्श किए जा रहे हैं। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को कुंभ मेले में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। कुंभ मेले की भव्यता व दिव्यता को लेकर संत महापुरूषों के प्रयास लगातार जारी हैं। कोरोना काल को देखते हुए तैयारियां तेजी के साथ की जा रही हैं। श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज ने कहा कि संत महापुरूषों व मेला प्रशासन के आपसी समन्वय से कुंभ मेला सकुशल रूप से संपन्न होगा। कुंभ में देश भर से आने वाले संतों व श्रद्धालुओं को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अखाड़े भी अपने स्तर पर तैयारियों में जुटे हुए हैं। किसी भी संत महापुरूष व श्रद्धालु को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। इसके लिए मेला प्रशासन से समन्वय किया जा रहा है। इस दौरान महंत संगम गिरी, दिगंबर आशुतोष पुरी, दिगंबर बलवीर पुरी आदि उपस्थित रहे।