उत्तराखंडहरिद्वार

Haridwar news अतिवृष्टि के कारण चण्डीदेवी मन्दिर परिसर के प्रवेश द्वार के समीप दो दुकानों का पुश्ता क्षतिग्रस्त,मौके पर पहुंचे अधिकारी

Haridwar news
Haridwar news

Haridwar news जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मौसम विभाग के अत्यधिक वर्षा आदि का पूर्वानुमान के क्रम में अधिकारियों को सावधान रहने के निर्देश जारी किये हैं।

धीराज सिंह गर्ब्याल को अतिवृष्टि के कारण चण्डीदेवी मन्दिर परिसर के प्रवेश द्वार के समीप दो दुकानों का पुश्ता क्षतिग्रस्त होने की जैसे ही सूचना प्राप्त हुयी तो उन्होंने तुरन्त एसडीएम सदर श्री अजय वीर सिंह एवं तहसीलदार को मौका मुआयना करने के निर्देश दिये, जिसके क्रम मंे उन्होंने तुरन्त स्थलीय निरीक्षण करते हुये आसपास स्थित दुकानों के सम्भावित खतरे को देखते हुये 25 दुकानों को जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में बन्द करवा दिया तथा आसपास के क्षेत्रों पर निरन्तर निगरानी रखी जा रही है।

Haridwar news इसके अतिरिक्त मनसा देवी हिल बाईपास मार्ग पर भू-स्खलन होने, ग्राम रसूलपुर मिट्ठीबेरी एवं ग्राम नलोवाला मंे रवासन नदी में पानी आने के कारण वन विभाग तथा कृषकों की भूमि का कटाव होने, भूपतवाला आदि में जल भराव होने की घटनाओं पर कड़ी चौकसी रखते हुये राहत एवं बचाव के आवश्यक कदम उठाये गये हैं।

जिलाधिकारी ने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना जिला आपाताकालीन परिचालन केन्द्र, हरिद्वार के दूरभाष नम्बर- 01334-223999, 1077 (टोल फ्री) 7055258800,7900224224, 9068688840 पर तत्काल दर्ज कराये तथा इस अवधि में किसी भी अधिकारी/कर्मचारी के मोबाईल/फोन स्विच ऑफ नहीं रहेंगे तथा लोगों के फंसे होने की स्थिति पर खाद्य सामग्री व मेडिकल की व्यवस्था की जायें तथा नगर एवं कस्बाई क्षेत्रों में नालियों एवं कल्वटों के अवरोधों को दूर किया जाये।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button