श्यामपुर क्षेत्र में की कार्यवाही की जद में आए 10 E-Rikshaw, किए गए सीज
haridwar news एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना श्यामपुर क्षेत्रान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनाधिकृत रुप से चल रहे ई-रिक्शा वाहनों के खिलाफ पुलिस टीम ने अभियान चलाया।
अभियान के दौरान पुलिस टीम ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए मौके पर 10 ई-रिक्शा सीज किए गए। मौके पर अन्य ई-रिक्शा चालकों को भी निर्धारित रूट पर ही ई-रिक्शा वाहनों का संचालन करने की हिदायत देते हुए चेतावनी दी गई कि उल्लंघन करने पर सम्बन्धित के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।