छापेमारी के दौरान तीन दुकानों से 03 क्विंटल भैंस का मांस व भारी मात्रा में मांस काटने के उपकरण व इलैक्ट्रानिक तराजू किये बरामद
छापेमारी के दौरान 02 अभियुक्तों को मौके से किया गया गिरफ्तार
पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत 03 अभियोग किये पंजीकृत
haridwar news , SSP हरिद्वार द्वारा अवैध रूप से पशुओं का कटान कर बुचडखाना चलाने व बिना लाइसेंस मांस का विक्रय करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम में कार्रवाई किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उपरोक्त क्रम में कोतवाली लक्सर क्षेत्रांतर्गत कस्बा सुल्तानपुर में पशुओं का अवैध कटान कर बिना लाइसेंस मांस विक्रय करने की शिकायत प्राप्त होने पर आज दिनांक-13.08.2023 को क्षेत्राधिकारी लक्सर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सुल्तानपुर क्षेत्र में छापेमारी की गयी।
छापेमारी के दौरान वसीम पुत्र नूरहसन निवासी- सुल्तानपुर लक्सर कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार 02. कसीम पुत्र खुर्शीद निवासी- उपरोक्त, 03. शानू पुत्र भानू निवासी-मौहल्ला मीरावाला सुल्तानपुर लक्सर हरिद्वार 04.अफजाल पुत्र रशीद निवासी-उपरोक्त की दुकानों पर 03 क्विंटल भैंस का मांस व भारी मात्रा में मांस काटने के उपकरण व इलैक्ट्रानिक तराजू बरामद किये गये है।
haridwar news मौके से अभियुक्त गण वसीम पुत्र नूरहसन निवासी- सुल्तानपुर लक्सर कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार कसीम पुत्र खुर्शीद निवासी- उपरोक्त को मौके से पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया हैा जबकि अभियुक्त गण शानू पुत्र भानू निवासी-मौहल्ला मीरावाला सुल्तानपुर लक्सर हरिद्वार अफजाल पुत्र रशीद निवासी-उपरोक्त छापेमारी के दौरान मौके से फरार हो गये है। मौके पर पशु चिकित्सक को बुलाकर वैधानिक कार्रवाई की गयी है उपरोक्त प्रकरण में अभियुक्तगण के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई फरार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार अभियुक्त
01. वसीम पुत्र नूरहसन निवासी- सुल्तानपुर लक्सर कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार
02. कसीम पुत्र खुर्शीद निवासी- सुल्तानपुर लक्सर कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार
फरार अभियुक्तगण
01. शानू पुत्र भानू निवासी-मौहल्ला मीरावाला सुल्तानपुर लक्सर हरिद्वार
02. अफजाल पुत्र रशीद निवासी-उपरोक्त
पुलिस टीम
01. श्री अमर चंद शर्मा – प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर
02. व०उ०नि० अंकुर शर्मा
03. उ०नि० मनोज नौटियाल
04. उ०नि० नरेंद्र तोमर
05. कानि० अरविंद चंदेल
06. कानि० अरूण नेगी
07. कानि० अनिल वर्मा