उत्तराखंडहरिद्वार

haridwar news प्रदेश में ई-रिक्शा रूट प्लान के विरोध में की ई रिक्शा महासंघ ने बैठक

 

haridwar news  प्रदेश में ई रिक्शा के रूट प्लान का विरोध जताते हुए ई रिक्शा महासंघ के अध्यक्ष नवीन तेश्वर ने एक बैठक का आयोजन होटल जानवी डेल में किया जिसमें उन्होंने कहा कि शासन के इस रूट प्लान से बेरोजगारी की मार झेल रहे ई रिक्शा चालकों के सामने रोजी रोटी का संकट मंडराने लगेगा साथ ही रुट निर्धारित होने से आय पर भी फर्क पड़ेगा जिससे बैंक आदि की किश्तों को पूरा करना एक बड़ी चुनोती खड़ी हो जाएगी।

 

खाटू श्याम ई रिक्शा के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने कहा कि ARTO और RTO से भेंट कर हमने एक बात रखी थी आप 5 वर्ष के लिये रिट्रेशन बन्द करो जब रजिस्ट्रशन नई रिक्शशाओं के नही होगे तो अपने आप लिमीट में ई रिक्शा सड़क पर कम हो जायेगी . जिन रिकशाओं की परमीट सिमा खत्म हो गई है। वह रिक्शा भी चैकिग में कम हो जायेगी . जिसके लिए हमे मुख्यमंत्री से मिलकर कोई बीच का रास्ता निकलना होगा उन्होंने कहा की ई रिक्शा पर रोक लगाने से पहले रजिस्ट्रेशन पर रोक लगानी चाहिए।

 

haridwar news बैठक में महासंघ के महामंत्री राजू मनोचा ने कहा कि गरीब मजदुर ई रिम्शा चालक पहले से ही हर तरह से उत्पीड़न झेलता आ रहा है . शहर में इन की ही बुराई पुलिस को दुकानदारो को शहरी लोगो को नजर आती है। परिवहन विभाग के अधिकारी बार बार ई रिक्शा पर ही अपनी नाराजगी का राग अलापते है क्या भगवान ने इन्हे ऑख नही दी जो अन्य वाहन दिखाई नही देते . राजू मनीचा ने कहा कि भीड तो अन्य वाहनों से है सड़क पर दुकानें लगाने है। भीड़ तो ठेलियाँ सड़क पर अतिक्रमण कर रही हैं। रिक्शा ओं से कोई अतिक्रमण नही है।

 

इस सम्बंध में हम सभी ई रिक्शा संचालकों व चालको सही जल्द ही आर टी ओ से भी वार्ता करेंगे उसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा जाएगा। बैठक में . ईरिक्शा यूनियनों के प्रधान ने अपनी अपनी समस्या को रखा और एकता से ही अपनी बात प्रशासन के सामने रखने की बात कही .! बैठक में . राजकुमार एंथोनी . चन्द्रपाल . आदित्य झा . देवा . परविन्दर पड़ित . आशीष . अमित . राहुल वतन झा . राकेश यादव अमर पाल . आदि लोग उपस्थित हुए !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button