दोनों परिवारों में मचा कोहराम, समाज में भी दुख की लहर, सदमे में आए सभी
Haridwar news सहारनपुर के रामपुर मनिहारान में मंगलवार को चुनहेटी गांव के पास अंबाला हरिद्वार हाईवे पर एक कार में आग लग गई। आग लगने से कार में सवार चार बुजुर्गों की मौत हो गई। भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वाले हरिद्वार निवासी उमेश गोयल और अमरीश जिंदल रिश्ते में जीजा साले थे।
उमेश गोयल की साली की सास का निधन हो गया था। जिसके लिए चारों उमेश गोयल (70) और उनकी पत्नी सुनीता गोयल (65) व अमरीश जिंदल (55) और उनकी पत्नी गीता जिंदल (50) जगाधरी यमुनानगर में अंतिम संस्कार में जाने के लिए निकले थे। लेकिन रास्ते में ही हादसा हो गया।
haridwar news चारों की मौत से हरिद्वार में उनके घर 96 वसंत विहार ज्वालापुर में मातम परसा हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार सहारनपुर के लिए रवाना हो गए हैं। रिश्तेदार और कॉलोनी के लोग घटना के बाद से सहमे हुए हैं। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि सुबह घर से निकले चारों बुजुर्ग फिर वापस ही नहीं पहुंचेंगे। घरों के आस-पास सन्नाटा पसरा है।