क्राइमउत्तराखंडहरिद्वार

हत्या के प्रयास का झूठा मुकदमा, हरिद्वार पुलिस ने किया राज से पर्दाफाश

 

एसएसपी अजय सिंह की उम्दा अगुवाई ने बुरे मंसूबो पर फिरा पानी

 

अवैध संबंध से इन्कार पर, फंसाने के लिए, आरोपी ने अपने बाजू पर मरवाई थी गोली

 

टीम ने षडयंत्र के मुख्य अभियुक्त को साथी संग दबोचा, तमंचे कारतूस बरामद

विवेचना का मतलब ही सच बाहर निकालना होता है और टीम सच सामने लाने में कामयाब रही :: एसएसपी अजय सिंह

 

कोतवाली लक्सर

 

जान से मारने की नियत से गोली मारने सहित विभिन्न आरोप के आधार पर दिनांक-04.07.2023 को कोतवाली लक्सर में दर्ज मुकदमा विवेचना आगे बढ़ने के साथ नई और क्रूर तस्वीर सामने लेकर आया है।

एसएसपी द्वारा गहरी और स्पष्ट विवेचना करने के निर्देश मिलने पर हर संभावित एंगल को टटोल रहे विवेचक को पड़ताल के दौरान जानकारी मिली कि मुख्य अभियुक्त संजीव कुमार का दिल अपने छोटे बेटे आवेश के दोस्त मोन्टी पर आ गया था, जिसके चलते संजीव कुमार द्वारा मोंटी को कुछ रूपये व विभिन्न प्रलोभन देकर अवैध सम्बन्ध बनाने के लिए दबाव दिया जा रहा था।

 

काफी दबाव डालने के बाद भी सफलता न मिलने पर संजीव ने योजना के मुताबिक अपने साथी मनीर के साथ मिलकर मनीर को देशी तमंचा व कारतूस देकर खुद अपने दाहिनी बाजू पर तमंचे से फायर कराया गया। संजीत ने घायल होने के बाद खुद ही अपने मोबाइल से ही पुलिस को सूचना दी थी।

 

विवेचना में नई जानकारी सामने आने पर पुलिस टीम ने मुख्य षड़यंत्रकारी संजीव कुमार व उसके साथी मनीर को दिनांक 07.07.2023 को दबोचकर घटना में प्रयुक्त तमंचा, खोखा कारतूस व 03 जिंदा कारतूस अलावलपुर के खेतों से बरामद किए। मुकदमें में धारा-307,506,323 भादवि व नामजद मोंटी व प्रिंस के नाम हटाकर धारा-389,211,120Bभादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी है। अभियुक्तों संजीत व मनीर को नियमानुसार मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

False case of attempt to murder, Haridwar police exposed the secret
False case of attempt to murder, Haridwar police exposed the secret

 

 आरोपी  विरुद्ध धारा-307,323,506 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था –

मोन्टी पुत्र कुमेर निवासी ग्राम सोपरी रायसी लक्सर
प्रिंस पुत्र कुमेर निवासी ग्राम सोपरी रायसी लक्सर

 

पकड़े गए अभियुक्त-
01. संजीव पुत्र कालूराम निवासी-ग्राम अलावलपुर लक्सर जिला हरिद्वार
02. मनीर पुत्र इद्दू निवासी- ग्राम बाकरपुर लक्सर जिला हरिद्वार

बरामदगी-
तमंचा 12 बोर, 01 खोखा कारतूस व 03 जिंदा कारतूस

पुलिस टीम-
01. SHO लक्सर अमरजीत सिंह
02. SI मनोज नौटियाल (चौकी प्रभारी सुल्तानपुर)
03. C. गंगा सिंह
04. C. अजीत तोमर
05. C. गोविन्द

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button