उत्तराखंडखेलहरिद्वार

बच्चे देश का भविष्य है और प्रतियोगिताएं बच्चों को निखारने का काम करती हैं: श्रीमहंत रविंद्र पुरी

प्रथम स्मैसर बैडमिंटन चैंपियनशिप में बच्चों ने दिखाया दम

हरिद्वार 26 मई सिटी स्पोर्ट्स कंपलेक्स में गुरुवार से दो दिवसीय प्रथम स्मैसर बैडमिंटन चैंपियनशिप की शुरुआत की गई प्रतियोगिता का शुभारंभ अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ।
दो दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता मैं अंडर 11,13 15, 17 और 19 कैटेगरी में मैच खेले जाने हैं पहले दिन के दिन अंडर11, 13 बॉयज सिंगल और अंडर 15 गर्ल्स सिंगल गर्ल्स सिंगल के मैच खेले गए।

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों को निखारने का काम करती हैं इस तरह के आयोजन से ही बच्चों की प्रतिभा निखर कर आती है वहीं विशिष्ट अतिथि भाजपा विधायक मदन कौशिक ने कहा कि सरकार लगातार खेल की प्रतिभाओं को निखारने के लिए कार्य कर रही है उन्होंने बताया कि सिटी स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स के विस्तारीकरण के लिए सरकार ने अलग से अनुदान दिया है और जल्द ही सिटी स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स का अलग स्वरूप देखने को मिलेगा। प्रतियोगिता में सुमन कुमार और गौरव गुप्ता ने अपना योगदान दिया।

आयोजन समिति के महामंत्री सनप्रीत सिंह ढींगरा ने बताया प्रतियोगिता 3 दिन चलेगी जिसमें अलग-अलग कैटेगरी के सिंगल्स और डबल्स मैच खेले जाएंगे आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष रचित ने बताया कि खेल की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया है और भविष्य में इस प्रयास को जारी रखा जाएगा आयोजन में सहयोग करने वालों में आयोजन समिति के उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र जोशी, संयुक्त सचिव प्रशांत चौधरी एवं हेमलता चौहान सदस्य सुनैना नीतीश दिव्यांशी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button