संस्थान सदैव अपने छात्रों को उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है:श्री महंत रविंद्र पुरी
- नामचीन कंपनियों ने लिया हिस्सा, प्रबंधन ने दी शुभकामनाएं
हरिद्वार: रामानंद इंस्टीटयूट ऑफ़ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट के छात्र-छात्राएं लगातार कैंपस प्लेसमेंट में चयनित होकर देश के नामचीन संस्थानों में अपनी प्रतिभा दिख रहे हैं। एक बार फिर इंस्टीटयूट के छह छात्रों को चयनित किया गया।
इंस्टीटयूट में बी.फार्मा चतुर्थ वर्ष के छात्रों के लिए एकक्रेडीटेड कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, नॉएडा की ओर से कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। कंपनी की तरफ से वरिष्ठ मानव संस्धान प्रबंधक कुंवर श्रीवास्तव उपस्थित हुए। एसोसिएट पद के लिए विभिन विभागों जैसे फार्माकोविजेलेन्स, ड्रग रेगुलेटरी अफेयर, क्वालिटी अशुरन्स, प्रोडक्शन के लिए प्रक्रिया के पहले चरण में कंपनी के पदाधिकारियों ने प्रेजेंटेशन दी। जिसके बाद कंप्यूटर आधारित अभिक्षमता परीक्षा का आयोजन हुआ। जिसमें 13 छात्रों का ग्रुप डिस्कशन व साक्षात्कार कराया गया। सफल हुए छह छात्रों का चयनित घोषित किया गया। इन छात्रों में विशांक शर्मा, लक्ष्य अग्रवाल, सौरभ झा, प्रज्ञा चौहान, अभिनव सिंह व स्नेहा शर्मा शामिल हैं। सभी चयनित छात्रों को संस्थान के निदेशक वैभव शर्मा ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्थान के चेयरमैन एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने भी सभी चयनित छात्रों को बधाई देते हुए बताया की संस्थान सदैव अपने छात्रों को उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है। शिक्षा के साथ ही कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से रोजगार के सुअवसर भी मुहैया कराए जा रहे हैं। इस अवसर पर संस्थान के प्लेसमेंट अधिकारी आरए शर्मा, फार्मेसी विभाग से डा. दीपक परिहार, डा. दिनेश, कुसुम लता, रेणुका, शिखा, निशि, रबिता, नैना, विवेक, प्रज्ञा, तुबा, दिव्या व दीपक आदि उपस्थित रहे।