-हिन्दू समाज बेटियों को आवश्यक दिखाए द केरला स्टोरी : पदम् जी
हरिद्वार।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज के सानिध्य में सैकड़ों सनातनियो ने सिडकुल स्थित सिनेमा हॉल में द केरला स्टोरी फिल्म को देखा और एक स्वर में सनातन धर्म को मजबूत करने की शपथ ली।
इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज ने कहा कि जेहादी पहले से ही सनातन धर्म संस्कृति पर कुठाराघात करते चले आए है। द केरला स्टोरी एक जीवंत स्टोरी है, जो स्थानीय से लेकर सम्पूर्ण भारत ही नही अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली घातक घटनाओं का जीवंत उदाहरण है। युवा पीढ़ी को द केरला स्टोरी से सीख लेनी चाहिए की, जेहादी किस तरह सनातन धर्म के मानने वाले लोगों की बहन बेटियों बच्चियों महिलाओं को अपना शिकार बनाते हैं और उनका किस तरह उत्पीड़न करते हैं। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के ऊपर प्राचीनकाल से ही कुठाराघात होता चला आया है। हमें सनातन धर्म संस्कृति की रक्षा करने के लिए शपथ लेकर कार्य करने होंगे और जो सरकार सनातन धर्म को मजबूत करने में जुटी है, उनके समर्थन में खुलकर काम करना चाहिए।
अखिल भारतीय सनातन परिषद के अंतर्राष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत राम रतन गिरि महाराज ने कहा कि युवा पीढ़ी को द केरला स्टोरी से ज्ञान प्राप्त करना चाहिए कि हम किस दिशा में जा रहे हैं और हमारी बहन बेटियों की सुरक्षा कैसे हो सकती है। इस पर विचार करना चाहिए तभी हम सनातन धर्म और अपनी बहन बेटियों की सुरक्षा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को द केरला स्टोरी को सभी शिक्षण संस्थानों में दिखाना चाहिए तभी हमारी बच्चियों की जान सुरक्षित रह सकती है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदम जी ने कहा कि देश के बड़े स्तर और आज लव जिहाद चल रहा है। गैर मुस्लिम युवक हिन्दू नाम रख कर हिन्दू बेटियों को गुमराह कर रहे है। केरल में पिछले कुछ वर्षों में लव जिहाद के तहत जो हुआ द केरला स्टोरी फ़िल्म उसका सार है। यह फ़िल्म घर की अभी बहन बेटियों को दिखानी चाहिए। कच्ची उम्र में प्यार के चक्कर मे पड़ कर बेटियां अपने ही माता-पिता, परिवार से मुंह मोड़ लेती है, जिसका नजीता उन्हें पूरी उम्र भुगतना पड़ता है। उन्होंने हिन्दू समाज से आव्हान किया कि वे कम से कम एक बार अपनी बेटियों को यह फ़िल्म आवश्यक दिखाए।
फिल्म देखने वालों में सैंकड़ों संत और अखिल भारतीय सनातन परिषद के उपाध्यक्ष डॉक्टर सुनील कुमार बत्रा,अविक्षित रमन,अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा,राष्ट्रीय प्रचार सचिव सतीश वन,अंतर्राष्ट्रीय सदस्य राजवीर सिंह कटारिया,प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा,प्रदेश संयोजक डॉ विशाल गर्ग,प्रदेश सचिव विशाल राठौर,भोला शर्मा ,मानवेंद्र सिंह, राधेश्याम,सुधांशु जोशी,विक्रम सिंह,ऋषिपाल आदि उपस्थित रहे