

उत्तर प्रदेश में अखिल भारतीय सनातन परिषद ने किया विस्तार
उत्तर प्रदेश में सनातन परिषद ने नियुक्त किए पदाधिकारी
अखिल भारतीय सनातन परिषद ने प्रदेश और जिला स्तर पर की है संगठनात्मक नियुक्तियां
हरिद्वार। देश में सनातन धर्म का प्रचार प्रसार कर धर्म की पताका फहराने के लिए बनी अखिल भारतीय सनातन परिषद ने संगठन को विस्तार देना शुरू कर दिया है। अखिल भारतीय सनातन परिषद के संस्थापक अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी के निर्देशानुसार के परिषद उत्तर प्रदेश /उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने उत्तर प्रदेश में परिषद की संगठनात्मक नियुक्तियां की हैं। उत्तर प्रदेश भ्रमण के दौरान उन्होंने ये घोषणा की। उन्होंने पदाधिकारियों को पटका पहनाकर स्वागत किया है।
अखिल भारतीय सनातन परिषद के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया की महंत काशी वन निवासी श्रीगोविन्द शिव मन्दिर मलकपुर को संयोजक पश्चिम उत्तर प्रदेश, अमित राज वैद्य
निवासी चौखण्डी कीडगंज को प्रयागराज संयोजक काशी पूर्वांचल उत्तर प्रदेश नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिलास्तर पर प्रदीप कुमार निवासी मलकपुर, सूरजपुर को जिला संयोजक गौतम बुद्ध नगर एवं संजय शर्मा निवासी मलकपुर युवा परिषद को संयोजक जिला गौतम बुद्ध नगर, रुचिर गौड़ निवासीगांधी कालोनी सुभाष नगर को
जिला संयोजक मुजफ्फरनगर, सूर्यकान्त निवासी बबैल युवा परिषद को संयोजक जिला सहारनपुर नियुक्त किया है। इस अवसर पर अखिल भारतीय सनातन परिषद के राष्ट्रीय सचिव प्रचार-प्रसार सतीश वन, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजबीर सिंह कटारिया, प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा सहित सनातनी जसवंत चौहान, सुखपाल चौहान, मास्टर सुभाष, रिपिन चौहान, विजेंद्र सिंह प्रधान, गजे पाल सिंह,भूले सिंह चौहान, उधम सिंह चौहान, यशपाल सिंह चौहान, अंकित शर्मा, देशराज राणा, नीरज राघव, दुलीचंद शर्मा, संजय सिंह चौहान, सतवीर सिंह चौहान, सुखपाल सिंह चौहान, राकेश चौहान, शैलेंद्र शर्मा, नरेंद्र चौहान, रोहित, प्रदीप तोमर, सोनू शर्मा आदि उपस्थित रहे।