उत्तराखंडखेलहरिद्वार

किशोरी लाल क्रिकेट एकेडमी के 5 खिलाड़ियों का सीनियर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टीम में हुआ चयन


शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेलकूद जरूरी: रोशन तांगड़ी


हरिद्वार। क्रिकेट खिलाड़ियों को बुलंदियों पर पहुंचाने के लिए जुटी किशोरी लाल क्रिकेट एकेडमी (के.एल.सी.ए.) के पांच खिलाड़ियों ने सीनियर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टीम में चयनित होकर नाम रोशन किया है।


क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार ने डिस्ट्रिक्ट टीम के लिए के.एल.सी.ए. के पांच खिलाड़ियों का चयन किया है।के.एल.सी.ए. ने सीनियर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग की चैंपियनशिप भी जीतकर मान बढ़ाया है।
किशोरी लाल क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष रोशन तांगड़ी ने बताया कि सीनियर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टीम में किशोरी लाल क्रिकेट एकेडमी (केएलसीए) के पांच खिलाड़ियों का चयन किया गया है। राजेश तांगड़ी, लवलीत तांगड़ी, शहंशाह आलम, आयुष बडोनिया और विकास यादव चयनित हुए हैं। सभी खिलाड़ी बेहतरीन तरीके से पूरी लगन के साथ अपना प्रदर्शन करते हैं। के.एल.सी.ए. ने सीनियर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग की चैंपियनशिप जीतकर मान बढ़ाया है।
के.एल.सी.ए.ने बहुत छोटे से अंतराल में ही अपनी मेहनत के दम पर पूरे जिले व प्रदेश में अपना नाम स्थापित किया है। जिसमें दोनों भाई राजेश तांगड़ी और लवलीत तांगड़ी की जोड़ी का बहुत बड़ा योगदान है। पूरे डिस्ट्रिक्ट में दोनों भाइयों ने सर्वाधिक रन बनाए हैं।
उन्होंने बताया कि के.एल.सी.ए. अपनी इंडोर एकेडमी और आउटडोर ग्राउंड पर अच्छी प्रैक्टिस और कड़ी मेहनत और टॉप क्वालिटी कोचिंग की दम पर डिस्ट्रिक्ट चैंपियन बना है। केएलसीए में लड़के और लड़कियों के हर आयु वर्ग के बच्चे बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। उन्हें कड़ी मेहनत कर तैयार किया जा रहा है। रोशन तांगड़ी ने कहा कि शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेलकूद प्रतियोगिता जरूरी होती है। क्रिकेट में रुचि रखने वाले बच्चों को आगे बढ़ाने में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। हरिद्वार में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। युवा क्रिकेट में अपना भविष्य आजमाते हुए आगे बढ़ रहे हैं।एसोसिएशन प्रतिभाओं को निखारने के लिए लंबे समय से काम करता चला आ रहा है। खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारते हुए आगे बढ़ाने और उन्हें एक अच्छा मंच प्रदान करने के लिए हमेशा प्रयासरत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button