राजनीती
भूमिगत विद्युत लाइन: बोले हरदा, लोगों की हिफाजत कौन करेगा!
हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भूमिगत विद्युत योजना को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि भूमिगत विद्युत और सीएनजी लाइन डाली जाना अच्छी बात है। लेकिन लोगों की हिफाजत कैसे हो, इसका ध्यान कौन रखेगा।
दरअसल हरिद्वार शहर में भूमिगत विद्युत लाइन डालने के बाद से लगातार कई इलाकों में करंट आने की समस्या आ रही है। इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने फेसबुक पर टिप्पणी की है। हरीश रावत ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर निशाना साधते हुए कहा है कि हरिद्वार में भूमिगत लाइनों से करंट लोगों के घरों में आ रहा है। अभी तक करंट से कोई हानि नहीं हुई है। पर बड़ी दुर्घटना की संभावना बनी हुई है, मानकों का पालन नहीं हो रहा है। केवल खुदाई माल बनाई। तो ऐसे में लोगों की हिफाजत कौन करेगा।