मोक्षदायिनी को प्रदूषण मुक्त रखना हम सबका कर्तव्य
–गंगा सफाई को मेलाधिकारी सहित सैंकड़ो के उठे हाथ
हरिद्वार।राहुल गिरि
जीवन दायिनी, मोक्ष दायिनी गंगा के जल को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए कवायद पूरे देश में जोरों पर चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान शुरू करने के साथ गंगा को प्रदूषण से बचाने के लिए भी सक्रिय हैं। इसी क्रम में हरिद्वार में गंगा बंदी के बाद गंगा सफाई को लगातार लोगों के हाथ उठ रहे हैं। रविवार को मेला प्रशासन ने स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ सफाई अभियान चलाया।
इस मौके पर मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि गंगा के घाटों को हम थोड़ी से सतर्कता से साफ रख सकते हैं। गंगा के किनारे बने कूड़ेदान में ही कूड़ा डालकर हम गंगा को स्वच्छ रख सकते हैं। गंगा में स्नान करते समय साबुन व शैंपू का प्रयोग न करके भी हम गंगा को प्रदूषण से बचा सकते हैं। कहा कि हम घर में नहाते समय साबुन व शैंपू का प्रयोग करते ही हैं। एक दिन गंगा की सफाई के नाम पर हमें साबुन के प्रयोग को बंद कर देना चाहिए।
गंगा सभा अध्यक्ष प्रदीप झा ने बताया कि हर व्यक्ति अपने संपर्क में आने वाले लोगों को गंगा की सफाई के लिए प्रेरित करे। इस दौरान सभी ने गंगा सफाई का संकल्प लिया। इस मौके पर गंगा सभा महामंत्री तन्मय वशिष्ठ सहित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद थे।