
: मेधावी छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट में मिला रोजगार का अवसर
हरिद्वार: रामानंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी न सिर्फ छात्रों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध करा रहा है, बल्कि कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने में भी माध्यम बन रहा है। इसी कड़ी में इंस्टिट्यूट के साथ छात्रों का नामी कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से चयन किया है। संस्था के चेयरमैन व अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्रपुरी और निदेशक वैभव शर्मा ने सभी चयनित छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
रामानंद इंस्टीट्यूट के निदेशक वैभव शर्मा ने बताया कि ऑर्गेनिक फूड और कृषि क्षेत्र की प्रख्यात कंपनी हाई वैलनेस प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली की ओर से केंपस ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें बी फार्मा की छात्रा स्नेहा शर्मा, प्रज्ञा चौहान, मीनाक्षी वर्मा, मनीषा सिंह जालौन, मुस्कान और लक्ष्य अग्रवाल का चयन किया गया है। वही डी फार्मा से तरुण रावत को चयनित किया गया। कंपनी की ओर से इन सभी छात्र-छात्राओं को अच्छा पैकेज दिया जाएगा। निदेशक वैभव शर्मा ने छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए कहा कि इंस्टिट्यूट के छात्र-छात्राएं हर क्षेत्र में अपने परिवार संस्थान और समाज का नाम रोशन कर रहे हैं। प्लेसमेंट ऑफिसर आर ऐ शर्मा, मयंक गुप्ता, मनुज उनियाल, सूरज राजपूत, मनोज बंसल, कुसुम लता आदि उपस्थित रहे।