उत्तराखंडहरिद्वार

सेवानिवृत्त के अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी सी पी सिंह का किया गया सम्मान

हरिद्वार । डॉ भीमराव अंबेडकर शिक्षा सहभागिता कार्यक्रम, भेल, हरिद्वार ने 24 जनवरी 2023 को बीएचईएल संस्थान से उप अभियंता के पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं वरिष्ठ समाज सेवी सी0पी0 सिंह का डॉ0 अम्बेडकर भवन में आयोजित भव्य कार्यक्रम में सम्मान किया गया ।


संस्था की तरफ से सी पी सिंह को संयुक्त प्रभारी रवि कान्त बन्धु एवं डॉ0 अम्बेडकर भवन के सचिव कुलदीप सिंह एवं एसोसिएशन के महासचिव मंजीत सिंह ने शाल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया |
वरिष्ठ समाजसेवी चीफ साहब ने सम्मान करते हुए कहां की ऐसे समाज सेवी विरले होते हैं जो कि अपने दायित्वों के साथ-साथ सामाजिक दायित्वो का भी सफलतापूर्वक निर्वहन करते हैं ।
पी0एल0 कपिल ने सी0पी0 सिंह के साथ बिताए गए अनुभवों को साझा किया ।
शिक्षा सहभागिता कार्यक्रम के सलाहकार आर0एल0 व्यास ने सी पी सिंह के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए बधाई दिया ।
पूर्व आयुक्त डी कुमार ने सी.पी. सिंह की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला ।
पूर्व अध्यक्ष मवासी लाल ने बताया कि सी. पी. सिंह एसोसिएशन के महामंत्री रहते हुए किस तरह सामाजिक कार्यों को बखूबी पूरा किया ।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षा सहभागिता कार्यक्रम के सलाहकार बृजेश कुमार ने किया ।
सी0पी0 सिंह एवं उनके परिजनों ने शिक्षा सहभागिता कार्यक्रम को पीतल धातु से निर्मित तथागत गौतम बुद्ध की की आकर्षक प्रतिमा प्रदान किया ।
कार्यक्रम में सीपी सिंह को माला पहनाकर स्वागत करने वाले भान पाल रवि, ब्रह्मपाल सिंह ,कुलदीप सिंह, रविकांत बंधु , मंजीत सिंह ,अशोक कटारिया , राजेश कुमार ,विजेंद्र कुमार शिवकुमार ,अरुण कुमार, गुलाब राय, तीरथ पाल रवि , सुखपाल, समय सिंह दावड़े, नरेंद्र कर्णवाल ,अनुज साहनी, सुधीर वर्मा, योगेश कुमार , मोहक्कम सिंह , श्रवण कुमार , जग पाल, जय पाल, के0वी0 सिंह, रामलाल, घनश्याम , अरविंद , अनूप आदि सैकड़ों लोगों ने स्वागत किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button