महंत रविपुरी के सानिध्य में पूजा अर्चना कर मांगी सुख समृद्धि
हरिद्वार। प्राचीन हनुमान मंदिर में नववर्ष के आगमन पर खाटू श्याम की संध्या का आयोजन किया गया। महंत रविपुरी के सानिध्य में पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। विभिन्न भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे।
एक खाटू श्याम की संध्या का आयोजन सिंह परिवार की ओर से किया गया। मुरारी लाल गुप्ता मोनाली त्यागी ने भजन प्रस्तुत किए। सारे तीर्थ धाम आपके चरणों में, हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में, साथी हमारा कौन बनेगा , तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा और हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा, ऐसा जादू सांवरिया है तेरे प्यार में दीवाना, होकर नांचू तेरे दरबार में, एक बार तो हामी भर दे हम जान लुटा देंगे आदि भजन सुनाकर श्याम नाम की मस्ती लूटी।
इस अवसर महंत रविपुरी महाराज ने कहा कि खाटू श्याम का संबंध महाभारत काल से माना जाता है। यह पांडुपुत्र भीम के पौत्र थे। ऐसी कथा है कि खाटू श्याम की अपार शक्ति और क्षमता से प्रभावित होकर श्रीकृष्ण ने इन्हें कलयुग में अपने नाम से पूजे जाने का वरदान दिया। इस मौके पर भीम पौत्र बाबरी,अंकित पुरी, सतीश गुप्ता, अनीता, कृष्ण शर्मा, श्याम अरोड़ा, नितिन गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, अमित गुप्ता, सुरभि गुप्ता, अर्जुन गुप्ता, इंदर ठाकुर एवं समस्त खाटू श्याम परिवार उपस्थित रहा।