हरिद्वार।मां चंडी चौदस के अवसर पर प्राचीन हनुमान घाट पर हनुमान मंदिर के महंत रवि पुरी महाराज ने विधि विधान से कन्याओं का पूजन अर्चन कर देश और प्रदेश में सुख शांति समृद्धि की कामना की और उन्होंने इस मौके पर ग्लेशियर और बस दुर्घटना में मृतकों की शांति के लिए हवन यज्ञ कर शांति पाठ किया। महंत पुरी महाराज ने कहा कि मां भगवती के नवरात्रि के 9 दिनों में 9स्वरूपों की पूजा की जाती है उसके उपरांत दशमी तिथि को कन्याओं को भोजन प्रसाद श्रृंगार अर्पण कर मां भगवती को प्रसन्न किया जाता है। शारदीय नवरात्र ओर दशहरा पर्व के बाद मां चंडी चौदस के अवसर पर मां चंडी देवी की पूजा की जाती है और सुख शांति की कामना की जाती। मां चंडी देवी मनसा देवी मां शाकुंभरी देवी की नित्य प्रतिदिन पूजा पाठ करनी चाहिए जिससे परिवार में सुख शांति बनी रहती है।उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में पिछले दिनों हुई पर्वतारोहियों और बारात की बस दुर्घटना में मृतकों की शांति के लिए मां गंगा से हवन या कर आत्मिक शांति की कामना की और उनके परिवारों को इस दुखद घड़ी को सहन करने की मां चंडी देवी मनसा देवी है प्रार्थना की।