नमामि गंगे परियोजना में युवाओं की सहभागिता के अंतर्गत नेहरु युवा केंद्र हरिद्वार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार व नगर निगम हरिद्वार एवं परस्परं युवा मंडल के तत्वावधान में हर की पौड़ी क्षेत्र में विकास दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया जिसमें गंगादूतों और युवा माडल के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया, इस दौरान गंगादूतों के द्वारा 100 किलो कूड़ा एकत्र किया और पूरा प्लेटफार्म साफ कर लोगों को श्रद्धालुओं को गंगा की स्वच्छता की शपथ दिलाकर सभी को गंगा को निर्मल व अविरल बनाने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम में उपस्थित जिला परियोजना अधिकारी सत्यदेव आर्य ने युवाओं और श्रद्धालुओ को गंगा सेवा के लिए योगदान देने हेतु जागरूक किया और सभी को इस अभियान में अपना सहयोग प्रदान करने हेतु प्रेरित किया इस कार्यक्रम के दौरान लेखा एवं कार्यक्रम सहायक धर्म सिंह रावत जी , एनएसएस जिला समन्वयक एसपी सिंह यूट्यूबर हरियाणवी ताई ने युवाओं और दुकानदारों श्रद्धालुओं को अपने दायित्वों का निर्वहन करने की शपथ दिलाई इस आयोजन में परस्परं के अध्यक्ष सदक्ष पाराशर एवं स्वयंसेवक गार्गी , सुप्रिया पाराशर ,रितिका शर्मा , ऋषिपाल शर्मा,अक्षत शर्मा, शिवांश कौशिक, कृष्णा शर्मा, वंश कौशिक, अभिषेक, संस्कार,तनुज, राज ठाकुर, आदि अन्य उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया।
Related Articles
Check Also
Close