हरिद्वार।थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार में उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशों के अनुपालन में एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी बुग्गावाला एवं थानाध्यक्ष बुग्गावाला के कुशल निर्देशन में वर्तमान में प्रचलित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अवैध नशीले पदार्थो/अवैध शस्त्र की रोकथाम के द्दष्टिगत थानाध्यक्ष बुग्गावाला महोदय के निर्देशन में थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा सघन अवैध नशीले पदार्थो/अवैध शस्त्रों की रोकथाम हेतु अभियान चलाकर सुरागरसी पतारसी जारी रखते हुये मुखवीर तंत्र को मजबूत कर आज दिनाँक 19/09/2022 को निरोधात्मक कार्यवाही करते हुये छापेमारी की कार्यवाही के दौरान एक अभि0 इसक लाल पुत्र साधुराम नि0 मुजाहिदपुर सतिवाला थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्धार उम्र 50 वर्ष को एक अदद देशी अवैध बन्दूक 12 बोर मय 16 जिन्दा कार0 के साथ गिरफ्तार किया गया, बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर थाना बुग्गावाला में मु0अ0सं0 101/22 धारा 25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अवैध शस्त्रों के विरुध उक्त निरोधात्मक कार्यवाही करने पर स्थानीय ग्रामीणों एवं मिडिया द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है।
पूछताछ का विवरणः- अभियुक्त ने पूछने पर बताया मैंने यह बंदूक तमंचा शर्मा पुत्र समीर चंद निवासी मुजाहिदपुर सतीवाला थाना बुग्गावाला के व्यक्ति से ली थी वह पहले भी अस्लाह बनाने का काम करता था शर्मा की गिरफ्तारी के लिए उसके मस्कन पर दबिश दी जा रही है साक्ष्य प्राप्त होने पर शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी
बरामदगी का विवरणः-01 अदद अवैध देशी बन्दूक 12 बोर मय 16 जिन्दा कार0
पुलिस टीम का विवरणः- थानाध्यक्ष –पी0डी0 भट्ट उ0-नि0 बुद्धिसिंह पंवार कां0 234 उमेद असवाल कां0 1206 हरिओम कां0 601 कुलवीर कां0 1029 राजदीप कां0 610 धन्नादास म0का0 1224 नीता चौहान