ज्ञानव्यापी पर न्यायालय के फैसला का अखाड़ा परिषद ने किया स्वागत,पढ़े पूरी खबर
हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवम मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज ने ज्ञानवापी मामले को लेकर कहा कि संत समाज अदालत के फैसले का सम्मान करता है उन्होंने कहा कि अदालत के फैसले के बाद हिंदू समाज में खुशी की लहर है सैकड़ों वर्षों से हिंदू समाज के मठ मंदिरो पर आतिताईयो द्वारा कहर बरपा कर मठ मंदिरो के स्वरूप को नष्ट करने की नाकाम कोशिश की गई लेकिन भगवान भोलेनाथ के अस्तित्व को कोन मिटापाया है मिटाने वाले खुद ही मिट गए है।उन्होंने कहा कि यह हिंदू समाज की जीत है। ज्ञानवापी परिसर में मंदिर अनेक साक्ष्य और प्रमाण हिन्दू पक्ष के अधिवक्ताओं ने पेश किये है जो चीख चीख कर मंदिर होने का प्रमाण दे रहे हैं। आगामी फैसला सुनाया जाना बाकी है।उन्हें भगवान भोलेनाथ पर पूर्ण विश्वास है कि मंदिर के अवशेष मिले हैं तो निश्चित रूप से फैसला हिंदुओ के साथ होगा। श्री महंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि भगवान भोलेनाथ के ज्ञानवापी मंदिर का फैसला हिंदुओं के पक्ष में ही आएगा और देश में दीपावली जैसा माहौल होगा संत समाज न्यायालय का सम्मान करता है और करता रहेगा न्यायालय के बीच किसी के साथ अन्याय नहीं करता है भारत संविधान से चलता है हमें संविधान और न्यायालय का सम्मान करते हुए न्यायालय के फैसलों पर विश्वास करना चाहिए ज्ञानवापी मामले में हिंदू समाज को बड़ी जीत मिलेगी। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है और दोनो महानविभूतियो के नेतृत्व में अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य विशाल मंदिर का निर्माण तो वही दूसरी ओर
वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर को भव्यता प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मठ मंदिरो का संरक्षण संवर्धन देश में बड़े स्तर पर किया जा रहा है।उन्होंने देश के गृहमंत्री अमित शाह की देश हित की कार्यशैली की प्रसंशा करते हुए कहा कि अमित शाह एक कुशल व्यवहार मिलनसार और देशहित में कड़े फैसले लेने वाले गृह मंत्री ही नही अपितु एक सच्चे देशभक्त और सनातनी व्यक्ति है।