देहरादून/हरिपुर। बाल विकास परियोजना खंड डोईवाला के तहत सेक्टर रायवाला के सुपरवाइजर विजया नेथानी के निर्देशानुसार ग्राम हरिपुर कला के अंतर्गत आने वाली सभी कार्यकत्रियों ने पोषण दिवस मनाया जिसके अंतर्गत कुपोषण कैसे दूर करना है बताया गया इसके अतिरिक्त 12वीं पास बालिकाओं के लिए नंदा गौरा योजना इसके अतिरिक्त विभाग की अन्य योजना के बारे में बताया गया जिसमें सभी कार्यकत्री संतोषी, ,मीरा डिमरी, पुष्पा रयाल, शशि , सुमित्रा सुमन नेगी , आशा सेमवाल ,निशी रावत सम्मिलित थे।