हरिद्वार। शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब हरिद्वार ने शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। नगर मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह ने सभी सम्मानित शिक्षकों का माला पहना कर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। समारोह में मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि समाज को नई दिशा देने में शिक्षकों का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि शिक्षक हमेशा विद्याथियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है, जो उसके लिये सफलता का मार्ग बना देता हैं। एस एम जे एन कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो पी एस चौहान ने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वास्तव में आधुनिक दौर में शिक्षकों के सामने चुनौती बढ़ी है, फिर भी समाज और देश को आगे बढ़ाने में शिक्षकों का योगदान सबसे अधिक माना जा सकता है। पूर्व प्राचार्य डॉ शिव शंकर जायसवाल ने कहा कि सफल शिक्षक वही हैं जो हमेशा अपने विद्यार्थियों को जिज्ञासु बनने के लिये प्रेरित करता रहे। उन्होंने कहा कि शिक्षक को हमेशा विद्यार्थी बना रहना चाहिये तथा अपना आकलन करते हुये निरन्तर ज्ञानवर्द्धन करते रहना चाहिये। समारोह को पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष बृजेन्द्र हर्ष,डॉ रजनीकांत शुक्ला,दीपक नौटियाल, शिवा अग्रवाल ने भी विचार रखते हुए सभी को शिक्षक दिवस की बधाई दी।समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान देने के लिये प्रो,पीएस चौहान, डॉ शिव शंकर जायसवाल,डॉ रजनीकांत शुक्ला, सुभाष शर्मा, सुश्री सुदेश आर्य, डॉ शिवा अग्रवाल, डॉ मनोज सोही, दीपक नौटियाल, बालकृष्ण शास्त्री, त्रिलोक चंद भट्ट, दीपक मिश्रा, डॉ शुशील उपाध्याय, महेश पारीक,सुश्री मंजू नेगी आदि को प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र व कलम प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्रवण कुमार झा, महासचिव अश्वनी अरोड़ा, कोषाध्यक्ष सुनील पाल, पूर्व अध्यक्ष गुलशन नैय्यर, बृजेन्द्र हर्ष, राजेंद्र नाथ गोस्वामी और पूर्व महामंत्री रामचन्द्र कन्नोजिया, उपाध्यक्ष अमित शर्मा, मुदित अग्रवाल, राहुल वर्मा अध्यक्ष एनयूजे, संदीप रावत महामंत्री एनयूजे,डॉ हिमांशु द्विवेदी, मनोज रावत,महावीर नेगी,विकास चौहान, वरिष्ठ सचिव मेहताब आलम,संजीव शर्मा, प्रचार सचिव जयपाल सिंह, परमजीत राणा सहित प्रेस क्लब के कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।