शिक्षक दिवस हमें डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन मूल्यों की याद कराता है: वैभव शर्मा
- रामानंद इंस्टीट्यूट में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
हरिद्वार: रामानंद इंस्टीट्यूट में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति व द्वितीय राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए देश के लिए उनके योगदान को याद किया गया।
इंस्टीट्यूट के चेयरमैन श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज ने छात्र-छात्राओं और स्टाफ को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक देश के भावी नागरिक तैयार करता है। किसी भी छात्र की सफलता में उसके शिक्षक का अहम योगदान होता है। शिक्षक दिवस ऐसे शिक्षकों को प्रणाम करने का दिन होता है। हम सबको जीवन भर अपने शिक्षकों का ऋणी रहना चाहिए। निदेशक वैभव शर्मा ने कहा कि शिक्षक दिवस हमें डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन मूल्यों की याद कराता हैम एक आदर्श शिक्षक हमेशा अपने छात्र को आगे बढ़ाने की दिशा में प्रयासरत रहता है। आरए शर्मा, डॉ मयंक गुप्ता, मनुज उनियाल, सूरज राजपूत, कुसुम लता, मनोज बंसल, सचिन विश्नोई, प्रियंका वशिष्ठ, शिल्पा गिरी, अश्वनी जगता, नवीन धीमान, प्रियंका देवी, साक्षी उनियाल, बबिता गुप्ता, अंकित कर्णवाल, अमित कुमार, हिमानी चौहान, हिमांशु सतपुरी, कविता पालीवाल, कोमल दीवाकर, कृति, प्रियांशु आर्य, रक्षिता, रोहित, विवेक जोशी, हर्षिल, संदीप बर्मन, संगीता,शिव धीमान, श्वेता रानी, सोनम जोशी, हिमांशु, दिव्या, नैना आदि उपस्थित रहे।