हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भांडाफोड़ किया है। साथ ही बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है जिनके पास से 3 मोटरसाइकिल और 11 मोटरसाइकिल के पार्ट्स भी बरामद किए है। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
ज्वालापुर कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अवुदई कृष्णराज एस ने बताया कि उनके द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चला गया है इसी अभियान के तहत पुलिस को सूचना मिली कि भगत सिंह चौक के पास कुछ बाइक चोर बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले हैं। पुलिस ने जाल बिछाकर सभी को गिरफ्तार कर लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर चारों ने बाइक चोरी की कई घटनाओं को कबूला। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी, बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद उसके पार्ट्स खोलकर अलग-अलग जगहों पर बेचते थे, जिससे किसी को इन पर शक ना हो। उन्होंने यह भी बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से आलोक तिवारी नाम का आरोपी बाइक चोरी के मामले में पहले भी जेल जा चुका है वहीं इनके गिरोह में शामिल कुर्बान नाम का आरोपी कबाड़ी का काम करता है जो बाइक को टुकड़ों में काटकर अलग-अलग बेचने का काम करता है।