स्थानीय लोगों ने मिलकर मनाया स्वतंत्रता दिवस
हरिद्वार। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनाए गए हर घर तिरंगा अभियान जोरशोर से चला। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर आजादी का जश्न धूमधाम से मनाया गया। ज्वालापुर स्थित कोटरावान में स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
कोटरावान में मंदिर के समीप स्थानीय लोगों ने मिलकर स्वतंत्रता दिवस मनाते हुए ध्वजारोहण किया। सभी ने तिरंगे के सामने सलामी दी। इसके बाद आजादी के परवानों को याद किया और उन्हें नमन किया। इस अवसर पर पुनीत शर्मा, लक्की, अनिल झाम्ब, अंकित झाम्ब, राव सलमान, राव मुज़क्कीर, राव सुहैल, राव आरिज़, राव रोहिल, आयूष छाबरा, समीर झाम्ब, अनुज गुप्ता, मंजू झाम्ब, धीरज छाबरा, नीरज छाबरा, भारत मल्होत्रा, निमिष, संजय गुलाटी, गीतिका झाम्ब, गगन सहगल, सुहैल सय्यैद, मनोज गुप्ता आदि मौजूद रहे।