उत्तराखंडहरिद्वार

बाबू हत्याकांड में शामिल दस हजार का ईनामी अभियुक्त अंकुर गुर्जर व विशान्त सैनी घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार


हरिद्वार/ भगवानपुर।दिनांक- 24.06.2022 को वादी आशीष कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी इन्द्रा विहार कालोनी सुनहरा कोतवाली गंगनहर जिला हरिद्वार द्वारा तहरीर दी गयी कि आज दिनांक- 24.06.2022 को गौरव पंडित ने मुझे फोन करके बताया कि तुम्हारे भाई बाबू का मर्डर हो गया है तथा इस समय उसका शव विनय विशाल अस्पताल रूडकी में है तथा सन्नी त्यागी निवासी चुडियाला ने मुझे बताया कि आज दिन में दीपक सैनी ने मुझे फोन करके बताया था कि 20-25 लडके बाबू और विक्की ठाकुर के साथ रूहालकी शमशान घाट के पास मारपीट कर रहे है तो मै रूहालकी शमशान घाट के पास पहुँचा था तो वहाँ बाबू घायल अवस्था मे पडा था तथा झाडियो से विक्की ठाकुर बाहर आया था उसके बाद जब मै विक्की ठाकुर की मदद से बाबू को सरकारी अस्पताल भगवानपुर ले जा रहा था तो रास्ते मे बाबू ने मुझे बताया था कि कुछ दिन पहले मेरा झगडा रोहित राणा से हो गया था उसी कारण आज मुझे 1- रोहित राणा, 2- बन्टी उर्फ बल सिह निवासी खेडा विलासपुर, 3- सचिन कश्यप पुत्र कलीराम निवासी गैस प्लान्ट के पीछे, 4- योगेश डीलर निवासी चौली शाहबुददीनपुर 5- शुभम राणा निवासी रूहालकी, 6- शशांक उर्फ झोझा निवासी रूहालकी, 7- आकाश गुर्जर निवासी शाहपुर भगवानपुर व 8- बाहुबली उर्फ अमन निवासी रूहालकी व 20-25 लोगो ने साथ मिलकर समझौता करने के बहाने बुलाकर मेरे साथ मारपीट कर हत्या करने के सम्बन्ध में दी गयी।

जिसके आधार पर थाना भगवानपुर पर मु0अ0स0-557/2022, धारा- 302/147/34 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया। जिसकी सूचना उच्चाधिकारी गणों को दी गयी। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक अपराध,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मंगलौर के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर के नेतृत्व में अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा दिनांक- 25.06.2022 को अभि0 रोहित राणा पुत्र महावीर निवासी ग्राम करौन्दी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया, तत्पश्चात दिनांक- 26.06.2022 को पुलिस टीम द्वारा शुभम सैनी पुत्र प्रवीण सैनी निवासी नन्द विहार कालोनी थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। इसके पश्चात फरार अभि0गणों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये गये इसके परिणाम स्वरूप दिनांक- 27/06/2022 को मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त घटना में शामिल नामजद अभियुक्त बन्टी उर्फ बल सिंह पुत्र भूप सिंह निवासी ग्राम बिलासपुर खेडा थाना नागल जनपद सहारनपुर उ0प्र0 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। तथा दिनांक- 28.06.2022 को पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त 1- शंशाक उर्फ झोझा पुत्र हुकुम सिंह निवासी रूहालकी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार तथा 2- योगेश डीलर पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी चौल्ली शाहबुद्दीनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को ग्राम रूहालकी से गिरफ्तार तमंचो के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। तत्पश्चात दिनांक- 28.06.2022 को अभि0 आकाश गुर्जर पुत्र अनिल उर्फ खडकू निवासी शाहपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार द्वारा माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण किया गया जहां से न्यायालय द्वारा अभि0 को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया, तत्पश्चात दिनांक- 04.07.2022 को प्रकाश में आये अभि0 आकाश उर्फ हकला पुत्र संजय निवासी चौली/मण्डावर थाना भगवानपुर हरिद्वार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। तत्पश्चात दिनांक- 07.07.2022 को अभि0 शुभम राणा पुत्र स्व0 सुभाष नि0 रूहालकी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। तत्पश्चात दिनांक- 11.07.2022 को वांछित/ईनामी अभि0 बाहुबली उर्फ अमन पुत्र विरेन्द्र उर्फ बिजेन्द्र निवासी रूहालकी थाना भगवानपुर हरिद्वार व मक्खी उर्फ सोनू पुत्र बिन्दर निवासी ग्राम कोटा जिला सहारनपुर उ0प्र0 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गये। तत्पश्चात दिनांक- 11.072022 को अभि0 सचिन कश्यप पुत्र कलीराम उर्फ नरेश कुमार निवासी गैस प्लान्ट के पीछे कस्बा व थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को आजाद नगर चौक रूड़की से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। फलस्वरूप जब पुलिस टीम वांछित/ईनामी अभि0गण के गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानो पर तलाश कर रही थी तो ज्ञात हुआ कि बाबू हत्याकांड में शामिल अंकुर गुर्जर पुत्र खिलेन्दर सिंह निवासी ग्राम खिडनी थाना मण्डावली जनपद बिजनौर उ0प्र0 हाल निवासी प्रेमनगर कालोनी रामनगर थाना कोतवाली गंगनहर हरिद्वार जिसकी आपको तलाश है वह अभी तेलीवाला रेलवे फाटक रूड़की के पास खडा है और कही जाने की फिराक में है तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा बिना देरी किये तत्काल मुखबिर की सूचना पर अभि0 अंकुर गर्जर उपरोक्त को पनियाला रोड़ रूड़की तेलीवाला रेलवे फाटक के पास से उसके जुर्म धारा 302/147/34/120बी भादवि के तहत गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त अंकुर गुर्जर से पूछताछ करने पर बताया कि साहब रोहित राणा और बन्टी उर्फ बल सिंह मेरे दोस्त है। रोहित राणा और बन्टी उर्फ बल सिंह पहले दीपक सैनी के साथ ही रहते थे। लेकिन कुछ समय बाद रोहित राणा और बन्टी उर्फ बल सिंह की दीपक सैनी से बिगड गयी जिस कारण बन्टी उर्फ बल सिंह और रोहित राणा, दीपक सैनी से अलग हो गये। दिनाँक 19.06.2022 को दीपक सैनी ने अपने साथी बाबू, विक्की ठाकुर आदि के साथ मिलकर रोहित राणा के साथ मारपीट की थी, जिस कारण रोहित राणा दीपक सैनी और बाबू से बदला लेना चाहता था। इसलिए रोहित ने मुझसे भी दीपक सैनी व बाबू को ठिकाने लगाने की बात कही थी मैं इसके लिए तैयार हो गया था घटना वाले दिन दिनाँक 24.06.2022 को रोहित राणा ने दीपक सैनी, बाबू मिलट्री और विक्की ठाकुर को समझौते के नाम पर रूहालकी गाँव के पास आम के बाग मे बुलाया था। मै भी वहां गया था। दीपक सैनी, बाबू मिलिट्री व विक्की ठाकुर आम के बाग मे मौजुद थे, हम लोगो ने तुरन्त ही एकदम से उन पर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। परन्तु मौके से दीपक सैनी और विक्की ठाकुर भाग गये थे। हम लोगो ने बाबू के साथ मारपीट की जब हमे लगा कि बाबू मर गया है तब हम वहां से चले गये सर मैं पुलिस के डर से इधर उधर भाग रहा था। साहब घटना के दिन विशान्त सैनी पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम सलेमपुर थाना कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार भी मेरे साथ ही था जो अभी अपने घर पर ही है उसने बाबू पर चाकू से हमला किया था, परिणाम स्वरूप दिनांक- 18.07.2022 को अभि0 अंकुर गुर्जर उरोक्त की निशादेही पर अभि0 विशान्त सैनी उपरोक्त को मय घटना में प्रयुक्त एक अदद बुलेट मो0सं0 UK17R -4410 व एक अदद चाकू के साथ उसके मसकन ग्राम सलेमपुर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 640/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभि0 विशान्त सैनी उपरोक्त से पूछताछ करने पर बताया कि साहब घटना के दिन मैं और अंकुर गुर्जर के साथ अपनी मोटर साईकिल से रूहालकी आम के बाग गये थे। मैरे पास एक चाकू भी था जिससे मैंने बाबू पर हमला किया था साहब जो चाकू मैने आपको बरामद कराया है इसी चाकू से मैने बाबू पर हमला किया था जब हमे लगा कर बाबू मर गया है तो हम लोग वहां से चले गये थे। अभि0गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्त गण:-
1- विशान्त सैनी पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम सलेमपुर थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार
2- अंकुर गुर्जर पुत्र खिलेन्दर सिंह निवासी ग्राम खिडनी थाना मण्डावली जनपद बिजनौर उ0प्र0 हाल निवासी प्रेमनगर कालोनी रामनगर थाना कोतवाली गंगनहर हरिद्वार
बरामदगी का विवरणः-
1- एक अदद बुलेट मो0सं0 UK17R -4410
2- एक अदद चाकू
अभि0गण का आपराधिक इतिहासः-
1- मु0अ0सं0- 557/2022 धारा- 302/147/34/120B IPC
2- मु0अ0सं0- 640/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट
पुलिस टीम का विवरणः-
1- श्री अमरजीत सिंह (प्रभारी निरीक्षक) थाना भगवानपुर
2- उ0नि0 प्रवीण बिष्ट थाना भगवानपुर
3- उ0नि0 कर्मवीर सिंह थाना भगवानपुर
4- उ0नि0 दीपक चौधरी थाना भगवानपुर
5- का0 955 सुधीर चौधरी थाना भगवानपुर
6- का0 1558 हरदयाल थाना भगवानपुर
7- का0 चालक लाल सिंह थाना भगवानपुर
8- का0 101 प्रवीण गुलेरिया थाना भगवानपुर
9- का0 1407 दिनेश कुमार थाना भगवानपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button