हरिद्वार।तीर्थ नगरी हरिद्वार की लालकोठी में आयोजित
भारतीय किसान यूनियन टिकैत तीन दिवसीय 16,17, 18के किसान महाकुंभ के प्रथम दिन राष्ट्रीय चिन्तन शिविर में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि
भारतीय किसान यूनियन अग्नि पथ को लेकर युवाओं के साथ है और अग्निपथ का पुरजोर विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि भारत के किसानों को मजबूत करने के लिए स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू हो। उन्होंने कहा कि एमएसपी गारंटी कानून बने और देश के अलग अलग राज्यों में बिजली के रेट अलग है किसानों को बिजली सस्ती दरों पर मिलनी चाहिए। राकेश टिकैत ने कहा कि आंदोलन से सरकार नही मानती तो वार्ता करके करेगे वैसे सरकार ने किसानों को आंदोलन करना सीखा दिया है और बड़े आंदोलन को लेकर भी चर्चा करेंगे।
उन्होंने युवाओं के रोजगार को लेकर बेरोजगारी पर कहा कि देश में युवा बेरोजगार हैं, सरकार युवाओं की बेरोजगारी को लेकर कुछ नही कर रही है और सरकार ने किसानों मजदूर के बेटो को अग्निपथ योजना बनाकर सेना में चार साल की नौकरी देकर बेरोजगारी को और बढ़ाने का काम किया हैभारतीय किसान यूनियन अग्निपथ योजना के खिलाफ है। अग्निपथ योजना को लेकर किसान यूनियन युवाओं के साथ है और आंदोलन में अपना पूर्ण सहयोग देगी। भाकियू जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन टिकैत किसानों के हितों का एक मात्र ऐसा संगठन है जो किसान हित से कोई समझौता नहीं करता है सरकार को तत्काल प्रभाव से किसानों के गन्ने का भुगतान कर देना चाहिए और बिजली के बड़े दाम समाप्त करने चाहिए।विजय शास्त्री ने कहा कि उत्तराखंड की सरकार को किसानों से भेदभाव मिटाकर किसान हितों को ध्यान में रखकर काम करना चाहिए उत्तराखंड के किसानों की भौगोलिक स्थिति अलग अलग है।