इंदु एनक्लेव सोसाइटी ने छबील लगाकर किया शरबत का वितरण
हरिद्वार। निर्जला एकादशी के अवसर पर कनखल के इंदु एनक्लेव में छबील लगा कर राहगीरों को शरबत का वितरण किया गया।
कनखल के इंदु एनक्लेव सोसाइटी में शुक्रवार को सोसाइटी के द्वारा छबील लगाई गई। सोसायटी की महिला विंग की आरती नैय्यर और पार्षद एकता गुप्ता ने कहा कि
निर्जला एकादशी का व्रत ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को किया जाता है। हिन्दू धर्म में एकादशी व्रत का मात्र धार्मिक महत्त्व ही नहीं है।
ये व्रत मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के नज़रिए से भी बहुत महत्त्वपूर्ण है। एकादशी का व्रत भगवान विष्णु की आराधना को समर्पित होता है। इस एकादशी का व्रत करके श्रद्धा और सामर्थ्य के अनुसार दान करना चाहिए। इस दिन विधिपूर्वक जल कलश का दान करने वालों को पूरे साल की एकादशियों का फल मिलता है। इस प्रकार जो इस पवित्र एकादशी का व्रत करता है, वह समस्त पापों से मुक्त हो जाता है। इस दौरान एकता गुप्ता, अंजू सचदेवा,मीनाक्षी शर्मा, राधा चौधरी,हेमा गुलाटी, अंजू मल, शिखा गुलाटी, अवंतिका राणा, डोली रोहिल्ला,अनिका अरोड़ा, श्वेता चौधरी आदि मौजूद रहे।