उत्तराखंडहरिद्वार

शहर चुनाव संचालन समिति ने की चुनाव की घोषणा,4 मई को होगा काली कमली धर्मशाला में मतदान, पढ़े पूरी खबर

अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,महामंत्री,मंत्री और कोषाध्यक्ष पद पर होंगे चुनाव

26 अप्रैल दोपहर 12 बजे से 5 बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे व्यापारी

हरिद्वार/संदीप शर्मा

हरिद्वार।हरिद्वार में लंबे समय से व्यापारी शहर व्यापार मंडल चुनाव की मांग कर रहे थे।पूर्व में शहर अध्यक्ष कमल बृजवासी समेत पदाधिकारियों ने अपने पदों से प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष को इस्तीफा सौप कर चुनाव कराने की मांग की थी। व्यापारियों की मांग को लेकर आज शहर चुनाव संचालन समिति की एक बैठक होटल सिटी सेंटर में हुई, जिसमें दोनों चुनाव संयोजक सुभाषचन्द व अरविंद शर्मा तथा चुनाव अधिकारी महाराज कृष्ण सेठ, अवधेश कुमार शर्मा,और मनोज सिंघल शामिल हुए।
इसमें चुनाव का कार्यक्रम इस प्रकार घोषित किया गया। इसमें 25/04/22 को चुनाव की मतदाता सूची आमजन के अवलोकनार्थ 12 बजे से 5 बजे तक रखी जाएगी, तथा 26/04/22 तारीख को उसमें दोपहर 12 बजे से 5 बजे तक आपत्ति दर्ज की जा सकेगी।


इसके बाद 28/04/22 को दोपहर 12:00 बजे सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद उसी दिन नामांकन पत्र लिए जा सकेंगे ।
29/4 /22 को प्रातः 10:00 बजे से 5:00 बजे तक नामांकन किया जा सकता है। उसी दिन शाम 5:00 बजे से 8:00 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 30/4/ 22 को शाम 5:00 बजे तक नाम वापस लिया जा सकता है।


उसके बाद 04/05/22 को मतदान होगा। मतदान का समय प्रातः 11:00 से 3:00 बजे तक रहेगा और परिणाम उसी दिन शाम 5:00 बजे घोषित किया जाएगा मतदान का स्थल काली कमली धर्मशाला होगा एवं चुनाव संबंधी गतिविधियां होटल सिटी सेंटर रेलवे स्टेशन के सामने चुनाव संयोजक सुभाष चंद की देख रेख में होगा।
मतदान अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, मंत्री, एवं कोषाध्यक्ष पदों के लिए होगा। जो भी व्यापारी चुनाव लड़ने का इच्छुक होगा उसे प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रति एक शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा, तथा प्रत्येक इकाई को शहर व्यापार मंडल की सदस्यता का शुल्क देना होगा इसी के बाद उसे वोट देने का अधिकार प्राप्त होगा।

इसके साथ ही चुनाव संचालन समिति ने निर्णय लिया कि हरिद्वार में गत वर्ष कुम्भ के न चलने के कारण व्यापार को जो नुकसान हुआ उसकी भरपाई के लिए सभी प्रमुख व्यापारी नेता मुख्यमंत्री से निवेदन करने जाएंगे कि इस वर्ष अक्टूबर माह में व्यापार की बढ़ौतरी के लिए हरिद्वार महोत्सव की भांति किसी प्रकार का कोई आयोजन किया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button