हरिद्वार।शिवालिक नगर निवासी सेना के जांबाज अधिकारी शहीद ले० कर्नल रणजीत सिंह पंवार की स्मृति एवं सम्मान में बने तिराहे एवं मार्ग का नामकरण व लोकार्पण आज शिवालिक नगर नगर पालिका द्वारा किया गया । शहीद ले० कर्नल की पत्नी वीरनारी मेजर रेनू उल्हान उनकी माता ज्ञानकौर और एवं पिता बहादुर सिंह पंवार के द्वारा किया गया । लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि नगरपालिका शहीदों के मान सम्मान के लिए दृढ़ संकल्पित है । शर्मा ने कहा कि देश का प्रत्येक नागरिक चैन की नींद , व्यवसाय पूरा शांतिपूर्ण जीवन यापन सिर्फ इसलिए कर पाता है क्योंकि देश की सुरक्षा हमारे जाबाज सैनिक कर रहे होते है । उन्होंने कहा कि देश पर जान देने वाले का ऋणी देश का प्रत्येक नागरिक है । तथा हर शहीद का परिवार देश का परिवार है ।
राजीव शर्मा ने कहा देश पर जान न्योछावर करने वालों की स्मृति में आगे भी क्षेत्र में अनेकों कार्य किए जाएंगे । उन्होंने शहीद के सम्मान में भारी संख्या में आए क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया । शहीद के पिता बहादुर सिंह पंवार एवं विधायक आदेश चौहान ने इस कार्य के लिए नगर पालिका की भूरी – भूरी प्रशंसा की तथा कहा शहीद हमारे देश की धरोहर हैं उनकी स्मृति में किया जाने वाला कार्य पुण्य कार्य हैं ।
ज्वालापुर विधायक श्री रवि बहादुर ने इस अवसर पर कहा शहीद की स्मृति में बना तिराहा रूपी स्मारक एक यादगार स्मृति है तथा शहीद कर्नल पंवार को सच्ची श्रद्धांजलि है ।
जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने कहा कि शहीद के परिजनों की पीड़ा का सिर्फ अंदाजा ही लगाया जा सकता है । जब यहां से कोई भी निकलेगा तो उसका सिर श्रद्धा से निश्चित ही झुकेगा । पाण्डेय ने घोषणा की हर 15 अगस्त को शहीद पंवार की स्मृति में जिलेभर में एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाया करेगी । डीपीएस स्कूल को उन्होंने शहीद अधिकारी के नाम पर छात्रवृत्ति प्रारंभ करने का सुझाव भी दिया ।
डी.पी.एस रानीपुर के प्रधानाचार्य अनुपम जग्गा ने बड़ी भावुकता से कर्नल पंवार की स्कूल में छात्र के रूप में स्मृतियों को याद किया । हरिद्वार की मेयर अनीता शर्मा तथा वरिष्ठ नेता डॉ० संजय पालीवाल ने भी कर्नल पवार की स्मृतियों को ताजा कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए । इससे पूर्व शहीद कर्नल के माता-पिता व पत्नी को राजीव शर्मा व टीम नगर पालिका द्वारा शॉल उड़ाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी रवि कांत गुप्ता द्वारा किया गया । मंच व्यवस्था स्थानीय सभासद चौहान द्वारा की गयी ।
इस अवसर पर सभासद अशोक मेहता ,अजय मलिक ,मोनिका शर्मा ,बबीता चौधरी, अरुणा चौधरी ,गरिमा, रीना तोमर, ए.के माथुर , काशीनाथ, इंद्राज दुग्गल, अशोक उपाध्याय ,रामयश सिंह, राजवीर चौहान ,ओपी चौहान, प्रदीप चौधरी, संजय अग्रवाल, जेपी जोशी ,आर एस नेगी ,नरेश शर्मा, रणवीर चौधरी, पवन चौहान ,प्रदीप चौहान, आशीष चौहान, राकेश राणा, रविंद्र कुमार ,धर्मेंद्र विश्नोई, हिमांशु अहलावत, सुनील कौशिक ,अमित ,नवीन भट्ट, राजेश बालियान ,अवधेश राय, अरुण शर्मा ,अजय अरोड़ा, साहिब वालिया, दीपक चौहान, अर्जुन ,अशोक शर्मा ,अंकुश, विशाल ,अंशुल ,गौरव गुर्जर, ऋतू ठाकुर, मधु शर्मा , लज्जाराम ,सुरेंद्र शर्मा ,सुधांशु शेखर, आदि हजारों क्षेत्रवासी मौजूद है