हरिद्वार। हरिद्वार के लालढांग गाँव में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं का अभाव है। हरिद्वार से 35 किलोमीटर दूर इस अस्पताल पर दर्जनों गांवो के ग्रामीण निर्भर हैं। लेकिन सुविधाओं के अभाव में ये अस्पताल केवल रेफर सेंटर बनकर रह गया है।
हालांकि सुविधाओं के अभाव वाले इस अस्पताल में तैनात डॉक्टर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मिलने वाली सभी सुविधाओं का दावा करते है लेकिन दावों से इतर हकीकत कुछ ओर है।
प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर कपिल गुप्ता का कहना है कि उनके यहाँ केवल साधारण जांच की सुविधा है बाकी जाँच कराने के लिए मरीजों को हरिद्वार भेजा जाता है।