अखाड़ा परिषदउत्तराखंडहरिद्वार

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज के नेतृत्व में संतो ने देखी दा कश्मीर फाइल फिल्म

(संदीप शर्मा/दिनेश शर्मा )

हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष व मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज के नेतृत्व में साधु संत महात्माओं व शहर के गणमान्य नागरिको ने शहर के सिनेमा हॉल में दा कश्मीर फाइल को देखा गया। इस मौके पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष वा मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि दा कश्मीर फाइल के माध्यम से फिल्म के निर्माता निर्देशक ने कश्मीर में हुए भारत के हिंदुओ पर अत्याचार को प्रदर्शित करके समाज के सामने सत्ययता को उजागर करने का काम किया है। उन्होनें कहा कि हमारे देश के हिंदुओं के ऊपर कश्मीर में दूसरे समुदाय के लोगो द्वारा हिंसात्मक अत्याचार करके उनके परिवार घरबार को उजाड़ दिया गया और छोटे बड़े हिंदू परिवारों पर खूनी खेल खेलकर इज्जत से खेला गया और देश से कश्मीर को अलग करने की साजिश को अंजाम दिया गया।

श्रीमहंत रवींद्र पुरी ने कहा कि फिल्म को देखकर आदमी की रूह कांप जाएगी और आंखों से आंसू निकल आएंगे कि हमारे हिंदू लोगों के साथ कितना अत्याचार हुआ है आज भी देश के कई प्रदेशो में तमिलनाडु, कश्मीर, केरल, बंगाल ऐसे दृश्यों से नहीं बचे हैं।उन्होंने कहा कि देश के सभी हिंदुओं को जातियों में न बट करके केवल हिंदू बने रहना चाहिए जातियां हमें अलग-अलग समूह में बाटती है जबकि हिंदुत्व केवल एक होने का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि हमें भारत व सनातन धर्म के संरक्षण व संवर्धन करने के लिए जाति लिंग भेद को मिटा कर हिंदुत्व के झंडे के नीचे एक होना चाहिए तभी हम अपनी आने वाली पीढ़ी को बचा सकते हैं। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सनातन धर्म व हिंदुत्व को बल मिला है हमें भारत में कश्मीर जैसी अन्य राज्यों में स्थिति को उत्पन्न होने से पहले समाप्त करने की सोच को सकारात्मक सोच से समाप्त करना होगा । उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को यूनिफॉर्म सिविल कोड को उत्तराखंड में लागू करके सर्वश्रेष्ठ कार्य किया है जिसके लिए मुख्यमंत्री साधुवाद बधाई के पात्र है महंत रवींद्र पुरी महाराज ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करते हुए कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड पूरे देश में लागू होना चाहिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड चार धाम यात्रा को सुगम बनाने के लिए दिन रात कार्य कर रहे हैं शीघ्र ही सभी व्यवस्थाओं से चार धाम यात्रा के साथ साथ सभी देवभूमि के तीर्थ स्थलों की यात्रा प्रारंभ हो जाएगी।

निरंजनी अखाड़ा के सचिव श्री महंत राम रतन गिरी महाराज ने कहा कि हमें हिंदू धर्म एक होने का बल देता है जबकि जाति अलग-अलग होने का संकेत देती है तो हमें आपस में देश को मजबूत करने के लिए हिंदू धर्म को बचाने के लिए व संवर्धन के लिए एक होना चाहिए कश्मीर दा कश्मीर फाइल्स देखकर जीवन में रोंगटे खड़े हो गए कि हमारे लोगों के साथ कितना दुर्ववहार हिंसात्मक अत्याचार हुआ है।

जूना अखाड़ा के सचिव महंत महेश पुरी महाराज और लालमाता मंदिर के संचालक भक्त दुर्गा दास ने कहा कि अब वह समय नहीं है कि हिंदू अत्याचार को सहे हमें एकता के साथ हिंदुत्व को समाप्त करने वाली ताकतों का सामना करना चाहिए तभी हिंदू धर्म की रक्षा होगी द कश्मीर फाइल्स मैं हिंदुओं के ऊपर हुए अत्याचारों के दृश्यों ने मन को झकझोर दिया है की हमारे ही देश में हमारे हिंदुओं के ऊपर कितने अत्याचार जुल्म हुए हैं हमें केवल जातियों में ना पढ़कर केवल हिंदू बनकर सनातन धर्म व भारत की रक्षा करनी चाहिए।महंत आलोक गिरी महाराज ने कहा कि हमें आपस में ऊंच-नीच छोटे बड़े का भेद मिटाकर केवल हिंदुत्व को मजबूत करने के लिए कार्य करने चाहिए तभी सनातन धर्म व संस्कृति ,हिंदू धर्म बच पाएगा।


श्री महंत रामरतन गिरी,श्री महंत महेश पुरी,लाल माता मंदिर के संचालक भक्त दुर्गा दास,महंत तूफान गिरी,पशुपति गिरी,महाकाल गिरी,वशिष्ठ गिरी,श्री महंत रणधीर गिरी,राजेंद्र गिरी,राजगीरी,आलोक गिरी,राजपुरी,महेश गिरी,अर्जुन पुरी,विहिप के जिलाध्यक्ष नितिन गौतम,भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी,राजकुमार अरोड़ा,भोला शर्मा,दीपक शर्मा,मनुज उनियाल,मयंक गुप्ता,हेमंत टुटेजा,सुंदर राठौर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button