अखाड़ा परिषदउत्तराखंडशिक्षाहरिद्वार
रामानंद इंस्टीट्यूट को मिली एक साथ दो दो उपलब्धियां


- दिल्ली में मिला मोस्ट ट्रस्टेड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट का अवार्ड
- मोस्ट एडमॉर्ड फार्मेसी इंस्टीट्यूट अवार्ड से भी सम्मानित
हरिद्वार: रामानंद इंस्टीट्यूट ऑफ़ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट हरिद्वार की उपलब्धियों में दो सितारे और जुड़ गए हैं। टॉप-नॉच फाउंडेशन की ओर से होटल द ललित, नई दिल्ली ,में आयोजित इंटरनेशनल प्राइड अवार्ड 2022 में रामानंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट, हरिद्वार को मोस्ट ट्रस्टेड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट इन उत्तराखंड के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। 13 वर्षों से एमबीए पाठ्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन करने के लिए संस्थान को पुरुषोत्तम रूपाला, कैबिनेट मंत्री, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी, भारत सरकार, फग्गन सिंह कुलस्ते, ग्रामीण विकास और इस्पात राज्य मंत्री, भारत सरकार व फिल्म अभिनेता चंकी पाण्डेय के हाथों यह सम्मान मिला है। साथ ही संस्थान में संचालित फार्मेसी पाठ्यक्रम को अन्य श्रेणी में मोस्ट एडमार्ड फार्मेसी इंस्टीट्यूट ऑफ़ द ईयर 2022 के अवार्ड से नवाजा गया है।
एक साथ दो उपलब्धियां हासिल होने पर संस्थान के चेयरमैन व अखिल भारतीय अखाडा परिषद् के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने संस्थान के निदेशक वैभव शर्मा को बधाई दी। संस्थान के उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद देते हुए श्रीमहंत ने कहा कि संस्थान ने अल्प समय में कई उपलब्धियां हासिल करते हुए यह है संदेश दे दिया है कि आने वाला कल स्वर्णिम होगा। इंस्टीट्यूट से निकलने वाले छात्र-छात्राएं निश्चित रूप से देश की उन्नति में भागीदार होंगे। इसके लिए इंस्टीट्यूट के छात्र छात्राओं के साथ रात दिन परिश्रम करने वाला एक-एक शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी बधाई का पात्र हैं। संस्थान के निदेशक वैभव शर्मा ने संस्थान की इस उपलब्धि पर संस्थान के चेयरमैन श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज का आभार व्यक्त किया और सभी फैकल्टी को बधाई दी। इस अवसर पर डा. मयंक गुप्ता, राम अवतार शर्मा, सूरज राजपूत, मनुज उनियाल, कुसुम लता, प्रियंका, शिल्पा, अश्वनी जगता, कविता, सचिन विश्नोई, रोहित, अंकित, हिमांशु, साक्षी, नवीन, प्रियांशु, कृति, हिमानी, ऋषिका, छवि, संदीप, अमित, कविता, अविनाश, सुदीप, मनोज, सुशील गिरी उपस्थित रहे।
