हरिद्वार – कोरोना के कारण थमा हुआ हरिद्वार के व्यापार का पहिया एक बार फिर से घूमने लगा है। यात्रा सीजन शुरू होने से पहले वीकेंड पर यात्रियों और श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है। हरिद्वार में यात्रियों की आमद बढ़ने से पर्यटन पर निर्भर लोगों के चेहरे खिले हुए हैं।
पिछले करीब ढाई सालों में दुनियाभर में कोरोना ने कोहराम मचाया। जिससे ना सिर्फ हरिद्वार बल्कि उत्तराखंड प्रदेश का पर्यटन कारोबार ठप हो गया था। हरिद्वार में आने वाले यात्रियों की संख्या में खासी कमी आ गई थी। हालांकि कोरोना का प्रकोप धीमा पड़ने पर अब छुट्टियों और वीकेंड में यात्री बिना किसी डर के हरिद्वार में स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। हर की पौड़ी स्नान करने आए श्रद्धालु यतिन, शिखा और श्रीकांत ने कहा कि हरिद्वार आने के बाद उन्हें आनंद आ रहा है। उम्मीद है कि अब कोरोना से मुक्ति मिलने के बाद वो हर बार हरिद्वार आ सकेंगे।
गंगा घाटों पर यात्रियों का स्वागत करने वाले तीर्थ पुरोहितों और पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों का मानना है कि लोगों में अब कोरोना का भय कम हुआ है। तीर्थ पुरोहित जितेंद्र पांडे ने कहा कि यात्रा सीजन शुरू होने से पहले यात्रियों की भीड़ से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार कारोबारियों को पिछले 2 सालों में हुए घाटे से उबरने में मदद मिलेगी।
दूसरे जिलों और प्रदेशों से यात्री हरिद्वार का रुख कर रहे हैं। लिहाजा शहर में ट्रैफिक का दबाव भी बढ़ा है। हरिद्वार की सभी पार्किंग फुल नजर आ रही हैं। वहीं मुख्य चौराहों पर वाहन रेंग कर चल रहे हैं। हाईवे पर जाम ना लगे इसके लिए पुलिस प्रशासन को भी खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर विकास पुंडीर ने बताया कि हाईवे के साथ ही सभी चौक चौराहों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। कही भी जाम की स्तिथि नही बनने दी जा रही है। हरिद्वार में अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है।
पिछले करीब ढाई सालों से हरिद्वार में यात्रियों की आवाजाही पर ब्रेक लगा था। जिससे हरिद्वार के व्यापार पर भी खासा असर पड़ा था। यात्रा सीजन शुरू होने से पहले हरिद्वार में यात्रियों की आमद बढ़ी है और माना जा रहा है कि आने वाला यात्रा सीजन व्यापार के लिहाज से भी अच्छा गुजरेगा।