बिकने वाले नही खरीदने वाले नेताओं में होती है गिनती:शहजाद
हरिद्वार।उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 10 मार्च को वोटों की गिनती होनी है। उत्तराखंड में किसकी सरकार बनेगी अभी स्थिति साफ नही है। इस बार चुनाव में बसपा को बड़ी जीत की उम्मीद है। लक्सर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी मोहम्मद शहजाद ने कहा कि वो किसी भी पार्टी को समर्थन नही देंगे। समर्थन का जो भी फैसला होगा वो लखनऊ में बैठे पार्टी के शीर्ष नेता करेंगे।
इसके साथ ही शहजाद बोले कि पानी आने से पहले पुल नही बनाया करने वाली कहावत पर विश्वास रखते हैं। वो किसी भी पार्टी के हाथों नही बिकेंगे। उनकी गिनती बिकने वाले नेताओ में नहीं होती। वो बिकने वाले आइटम नही बल्कि उनकी गिनती खरीदने वालों में होती है। उन्होंने एक प्रसिद्ध पार्टी से चुनाव लड़ा है ना कि निर्दलीय। अभी तक उनसे किसी भी पार्टी ने संपर्क नहीं किया है। किसी भी पार्टी से समर्थन पर लखनऊ में बैठे बसपा के शीर्ष नेता ही फैसला लेंगे।