हरिद्वार। इन दिनों धर्मनगरी बम-बम बोल के जयकारों से गूंज रही है। हर तरफ शिव भक्ति का नजारा दिख रहा है। कांवड़ियों के रेले-रेले के गंगाजल भरकर अपने गंतव्यों को रवाना हो रहे हैं।
दो साल तक कोरोना के साये के कारण कांवड़ मेला नहीं हो पाया। लाखों करोड़ों शिवभक्त दो साल तक गंगाजल ले जाने से वंचित रहे। लेकिन इस बार महाशिवरात्रि पर प्रतिबंध न होने से अच्छी खासी भीड़ शिवभक्तों की धर्मनगरी में उमड़ रही है। महाशिवरात्रि के कांवड़ मेले में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों से कावंड़िए भारी संख्या में हरिद्वार पहुंच रहे हैं। हरकी पैड़ी पर स्नान करने के बाद गंगाजल भरकर पैदल अपने गंतव्यों के लिए रवाना हो रहे हैं। जबकि डाक कांवड़ियों की भीड़ भी काफी संख्या में रवाना हो रही है। हरकी पैड़ी, मालवीय घाट, बिरला घाट समेत तमाम घाटों पर भारी संख्या में शिवभक्तों की भीड़ नजर आ रही है। भीमगोड़ा, पंतद्वीप मैदानों में डाक कांवड़ियों के वाहन खड़े नजर आ रहे हैं। हर तरफ धर्मनगरी में महाशिवरात्रि के कांवड़ मेले की धूम नजर आ रही है। वहीं कांवड़ मेले को लेकर पुलिस और प्रशासन ने कड़े बंदोबस्त किए हुए हैं।