
हरिद्वार।पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी कोतवाली प्रभारी ज्वालापुर के पर्यवेक्षण में थाना क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियां /चोरियों की रोकथाम के दृष्टिगत रात्रि के समय संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहन की चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया है इसी क्रम मैं दिनांक 18 -19 /0 2/ 2022 की रात्रि को कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा जावेद ,साजिद को एक, एक चाकू अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया जिस आधार पर कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 121/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम जावेद व मुकदमा अपराध संख्या 122/22धारा 4/25बनाम साजिद पंजीकृत किया गया अभियुक्तों को आज न्यायालय में पेश
किया जाएगा
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1-जावेद पुत्र अमीर हसन निवासी सराय कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार
2 -साजिद पुत्र सगीर निवासी उमर मस्जिद इमामबाड़ा चौक बड़ी सड़क ज्वालापुर हरिद्वार
बरामदगी
1-एक चाकू अवैध शस्त्र अभियुक्त जावेद से बरामद
2- एक चाकू अवैध शस्त्र अभियुक्त साजिद से बरामद
पुलिस टीम
1- का0 1313 कृष्ण
2-का0 1260 रवि
3-का0 890 हेमंत पुरोहित
4- का0 429 कृष्णा