उत्तराखंडचुनाव 2022हरिद्वार

श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने दिया सतपाल ब्रह्मचारी को समर्थन


नशा समाज की पीड़ा है-पंडित अधीर कौशिक
हरिद्वार, 10 फरवरी। श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने हरिद्वार नगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी को समर्थन देने का ऐलान किया साथ ही बिल्केश्वर मंदिर में राज्य की उन्नति व कोरोना मुक्ति की कामना को लेकर बिल्केश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया। इस दौरान पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि हरिद्वार में नशे के कारोबार से समाज पीड़ित है। वे हमेशा ही नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए अभियान चला रहे हैं। अभियान के तहत जनता को जागरूक करने के साथ जनप्रतिनिधियों से भी नशे के कारोबार के खिलाफ आगे आने की मांग करते रहे हैं। नशा युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है। नशे के खिलाफ हरिद्वार की जनता को एकजुट और जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग नशे के प्रति चलाए जा रहे अभियान को लेकर भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। सभी को ऐसे लोगों के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि नशा युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा है। यदि रोजगार का सृजन किया जाता तो समाज को इस पीड़ा से नहीं गुजरना पड़ता। उन्होंने कहा हरिद्वार को नशा मुक्त और रोजगार युक्त बनाना उनका संकल्प है। इस अवसर पर पार्षद अनुज सिंह, पंडित पवन कृष्ण शास्त्री, सतीश, विष्णु आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button