शंखनाद कर लघु व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के समर्थन में वोट मांगे

(संदीप शर्मा)
हरिद्वार।, विधानसभा 25 हरिद्वार से कांग्रेस के प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी का खुला समर्थन करते हुए लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के समर्थन में वोट मांग कर रेडी पटरी के लघु व्यापारियों के साथ चुनाव अभियान को तेज करते हुए शंखनाद किया। उत्साहित रेडी पटरी के लघु व्यापारियों ने एकजुटता के साथ संकल्पित होकर 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जिताने का लक्ष्य निर्धारित किया।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कांग्रेस ने हमेशा गरीब रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को संरक्षण देने के लिए योजनाबद्ध तरीके से स्ट्रीट वेंडर्स को मुख्यधारा में लाने के लिए प्रयास किये है। उन्होंने यह भी कहा रेडी पटरी के लघु व्यापारी प्रदेश भर में कांग्रेस के समर्थन में प्रचार- प्रसार कर अपने मत का प्रयोग करते हुए राज्य में कांग्रेस की सरकार स्थापित करना मेरा लक्ष्य है।
कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी का खुला समर्थन कर लघु व्यापारियों से अपील करते लघु व्यापारियों में राजेंद्र पाल, मनोज मंडल, जय सिंह बिष्ट, सचिन राजपूत, बालकिशन, नईम सलमानी, प्रभात चौधरी, आशीष शर्मा, दिलीप गुप्ता, वीरेंद्र सिंह, करण कश्यप, संजय गुप्ता, खुशीराम, विजय गुप्ता, लालचंद, मोहनलाल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।