
भाजपा मंडल अध्यक्ष के फ्लैटों से मिली 27 पेटियां शराब हरिद्वार: कनखल में कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी व उनके समर्थकों ने शुक्रवार आधी रात भाजपा मंडल उपाध्यक्ष के फ्लैट से अंग्रेजी शराब की खेप पकड़ ली। पुलिस की मौजूदगी में ताला खोला गया तो अंदर से 27 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। कांग्रेसियों ने भाजपा पर शराब के बल पर चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। पुलिस ने भाजपा नेता सहित चार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। हिरासत में लिए गए भाजपा नेता को 41 सीआरपीसी का नोटिस देकर थाने से जमानत दे दी गई। दोनों अन्य आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया है।
कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी को सूचना मिली कि कनखल के गुलाब बाग कॉलोनी स्थित भाजपा नेता के फ्लैट में चुनाव में बांटने के लिए अंग्रेजी शराब रखी गई है। जिस पर सतपाल ब्रह्मचारी रात करीब 12:30 बजे अपने समर्थकों के साथ फ्लैट पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर मुकेश चौहान, एसएसआई डीएस रावत, जगजीतपुर चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने मौके पर पहुंचकर ताला तुड़वाया। अंदर से करीब 27 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद होते ही कांग्रेसियों ने हंगामा कर दिया और आरोप लगाया कि भाजपा ने चुनाव में बांटने के लिए मंडल उपाध्यक्ष दिनेश कालरा के फ्लैट में शराब छिपाकर रखी थी। सतपाल ब्रह्मचारी ने प्रतिबंधित क्षेत्र में शराब इकट्ठा कर रखने पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से भाजपा की शिकायत की बात कही। बहरहाल, पुलिस ने शराब कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू की तो पता चला कि फ्लैट पेशे से कन्फैक्शनर्स कारोबारी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष दिनेश कालरा का है। पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो कालरा ने फ्लैट किराए पर देने का दावा किया। पुलिस ने दिनेश कालरा के साथ ही विरेंद्र और रवि नामक दो युवकों को हिरासत में ले लिया। एक अज्ञात सहित चारों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। बाद में दिनेश कालरा को सीआरपीसी की धारा 41 के तहत नोटिस देते हुए थाने से ही जमानत दे दी गई। जबकि रवि और विरेंद्र का कोर्ट में पेश किया गया है। इंस्पेक्टर कनखल मुकेश चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अज्ञात व्यक्ति के बारे में जल्द पता लगा लिया जाएगा।
संदिग्ध पाउडर भी बरामद
हरिद्वार: फ्लैट से शराब के साथ-साथ संदिग्ध पाउडर भी बरामद हुआ है। कांग्रेसियों ने इसे स्मैक बताया है। हालांकि पुलिस इसे सोढ़ा बता रही है, लेकिन जांच के लिए भेजा गया है। इस दौरान बगल में रहने वाले एक परिवार के साथ कांग्रेसियों की तीखी नोंक झोंक भी हुई। कांग्रेसियों का कहना था कि शराब मिलने के बाद वहां से एक युवती और कुछ युवक गाड़ी में बैठकर फरार हुए हैं।