उत्तराखंडचुनाव 2022राजनीतीहरिद्वार
भाजपा प्रत्याशी यतीश्वरानंद ने नोरंगाबाद, टाटवाला, दूधलावाला, श्यामपुर, सजनपुर पीली आदि गाँवों में चलाया जनसंपर्क अभियान,मांगे वोट
हरिद्वारी रोड, 14 गाँवों में पानी की टंकी, सड़कों, श्यामपुर में पीएचसी, मॉडल डिग्री कालेज, रवासन नदी पर पुल के विकास पर मांगे वोट*
लालढांग/श्यामपुर। कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने श्यामपुर में अपना तीसरा चुनावी कार्यालय हवन पूजा कर खोल दिया। इसी के साथ उन्होंने क्षेत्र के कई गाँवों में घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाकर कमल के फूल पर मतदान करने की अपील की। कैबिनेट स्वामी यतीश्वरानंद ने हरिद्वारी रोड, 14 गाँवों में पानी की टंकी, सड़कों, श्यामपुर में पीएचसी, मॉडल डिग्री कालेज, रवासन नदी पर पुल, झूला पुल आदि के विकास पर वोट करने की अपील की।
शनिवार को हरिद्वार ग्रामीण सीट से भाजपा के प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद ने श्यामपुर में चुनावी कार्यालय खोलते हुए क्षेत्र के लोगों को भाजपा की नीतियों से अवगत कराया। उन्होंने नोरंगाबाद, टाटवाला, दूधलावाला, श्यामपुर, सजनपुर पीली आदि गाँवों में जनसंपर्क अभियान चलाया।
कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लालढांग और श्यामपुर के आसपास के 14 ग्रामों में 3205.27 लाख (32 करोड़ पांच लाख 27 हजार) रुपये की लागत की पेयजल पम्पिंग पेयजल योजना के निर्माण कार्यों का शुभारंभ कराया। इतनी बड़ी योजनाओं से क्षेत्र में शुद्ध पेयजल की समस्या नहीं होगी। कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि देश की आजादी के बाद से पहली बार इतनी बड़ी योजनाओं का शुभारंभ कराया। क्षेत्र की जनता की पानी की समस्या दूर हो जाएगी।
इस मौक़े पर मंडल महामंत्री सीमा चौहान, रणबीर सिंह चौहान, भरत सिंह चौहान, सोनू लखेडा, देवेंद्र नेगी, राहुल चौधरी, सुभाष चौहान, कुलदीप चौधरी, नरेश यादव, पुरूषोतम यादव, ललित, गौरव शर्मा, ललित रावत, सरिता अमोली, चंद्राकला, कमला देवी, खिलेन्द्र, मुकेश, धूम सिंह, मुकेश सुर्या, गजेंद्र पाल, मानसिंह, धर्मपाल, कुलदीप पाल, सचिन, अतरसिंह, मेघराज, बॉबी, गजेंद्र आदि शामिल हुए।
स्वामी ने इन गांवों में कराया पम्पिंग पेयजल योजना का शिलान्यास
ग्राम — लागत
रसूलपुर मिट्टीबेरी —— 328.50
अहमदपुर चिड़ियापुर — 133.14
गाजीवाली ——— 279.69
तपड़ोवाली गुज्जर बस्ती — 437.11
लालढांग ——— 439.70
श्यामपुर नौआबाद — 171.11
जसपुर चमरिया —— 221.95
सजनपुर पीली ——— 174.49
नौरंगाबाद ———— 103.83
गैंडीखाता ——— 238.48
कांगड़ी ——— 200.14
समसपुर कटेबड़ ——— 96.02
लहाडपुर ————— 96.99
पीली पड़ाव ——— 284.12
कुल योग ———— 3205.27 लाख रुपये (32 करोड़ पांच लाख 27 हज़ार रुपये) ।