स्लग – पर्यटन कारोबारी चेतावनी
हरिद्वार में ट्रेवल कारोबार से जुड़ी तमाम युनियनों ने 27 सितंबर को चक्का जाम करने की चेतावनी दी है। हरिद्वार प्रेस क्लब में संयुक्त मोर्चा पर्यटन उद्योग से जुड़ी यूनियनों के प्रतिनिधियों ने प्रेस वार्ता कर कहा कि सरकार ने चारधाम यात्रा तो शुरू कर दी है लेकिन यात्रा के लिए इतने नियम कानून बना दिये है कि उनका पालन करना मुश्किल हो गया है। यात्रा खुलने के बाद पर्यटन कारोबारियों को बड़ी आस थी लेकिन 5 से 6 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का पालन करने में श्रद्धालुओं के साथ ही पर्यटन कारोबारियों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नही उन्होंने इन नियमो कानूनों को तालिबानी फरमान तक बताया। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर चारधाम यात्रा के नियमो में ढील देने की मांग की है। इतना ही नही मांगे पूरी न होने पर 27 सितंबर पर्यटन दिवस पर चक्काजाम की चेतावनी दी है।