हरिद्वार। विधायक प्रतिनिधि पूर्व शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के प्रतिनिधि मुकेश कौशिक ने आज बैरागी कैंप कनखल में अपने सर्मथको के साथ समस्त नालियों का उदघाटन किया। मुकेश कौशिक ने सभी उपस्थित भाजपा सर्मथकों स्थानिये कालोनी वासियों को विकास की इस दौड में सहयोग के लिये धन्यवाद देते हुए कहा की विकास के कार्य तेजी इस सरकार में जो हुए आज तक कोई भी सरकार में नही हुए।
वार्ड पार्षद सचिन अग्रवात ने विकास कार्यी को तेजी से करायें जाने पर विधायक मदन कौशिक प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष का बहुत अभार जताया उन्होंने कहा कि विकास की इस लहर में हर वार्ड शहर में जो कार्य हुऐ उनका श्रेय प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को है। पूनः वापस भाजपा उतराखण्ड अध्यक्ष मदन कौशिक के नेतृत्व 60 सीटो पर विजय होगी हिन्दूत्व का परचम लहरायेगा उत्तराखण्ड भगवामय हो जायेगा इस अवसर पर वार्ड प्रभारी विक्रांत गौड ‘ अमित गौतम . दिनेश बहुगुणा रुकमणी रितू सविता अग्रवाल शुशीला कश्यप पूनम कश्यप शिब्बू देवी