अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को किया सम्मानित
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस 2021 के उपलक्ष में उत्तरांचल महिला एसोसिएशन (उमा) के द्वारा 19 वा उमा शक्ति समारोह का आयोजन देहरादून में किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि नरेश बंसल (सांसद राज्य सभा) के द्वारा उत्तराखंड में कार्यरत समाज के प्रति अपना विशेष योगदान देने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया, जिसमें हरिद्वार की कोविड़-19 नोडल ऑफिसर डॉ निशात अंजुम को चिकित्सा क्षेत्र में व कोविड़ में कार्ये करने के लिए महिला एसोसिएशन द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। डॉ अंजुम वर्तमान में राजकीय मेला चिकित्सालय हरिद्वार में कोविड़-19 नोडल ऑफिसर व माईक्रोबायोलोजिस्ट के पद पर कार्येरत है। आपको बता दे कि सम्मान प्राप्त करने वालो में डॉ अंजुम पहली ऐसी महिला है जो कि सबसे कम उम्र की थी। इससे पहले भी डॉ अंजुम को चिकित्सा क्षेत्र में कई अन्य सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। इस कार्यक्रम को पंजाब नेशनल बैंक देहरादून द्वारा सम्पन्न कराया गया। डॉ अंजुम ने बताया कि उन्होंने अपना जीवन समाज के प्रति समर्पित किया है और वह निस्वार्थ भाव से रात दिन कोविड़ के मरीजो की सेवा में तत्पर है कोविड़ में ड्यूटी के दौरान पिछले 1वर्ष से वह अपने घर भी नही जा पाई है उन्होंने इस सम्मान के लिए उत्तरांचल महिला एसोसिएशन को धन्यवाद देते हुए उनका आभार प्रकट किया। राजकीय मेला चिकित्सालय हरिद्वार के चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश गुप्ता ने इस सम्मान के लिए डॉ निशात अंजुम को बधाई देते हुए उनकी सरहाना की व उन्होंने कहा कि उन्हें डॉ अंजुम पर गर्व है कि वह उनके चिकित्सालय में कार्येरत है। इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि विजय बर्थवाल (अध्यक्ष राज्य महिला आयोग, उत्तराखंड), राज पुरोहित (दर्जा धारी राज्य मंत्री), आर डी सेवक (अंचल महाप्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक, देहरादून), विशिष्ट अतिथि यशपाल सिंह राजपूत ( मंडल प्रमुख, पंजाब नेशनल बैंक, देहरादून) ने उपस्थित होकर सभी महिलाओं को सम्मानित किया व शुभकामनाएं दी।