उत्तराखंडहरिद्वार

शदाणी दरबार के संत राजाराम साहब का वर्षी महोत्सव 8 से,307 पाकिस्तानी हिंदू श्रद्धालु करेंगे प्रतिभाग


– तीन दिवसीय महोत्सव में पहुंचेंगे 307 पाकिस्तानी हिन्दू श्रद्धालु


हरिद्वार। शदाणी दरबार तीरथ के सप्तम पीठाधीश्वर संत राजाराम साहिब की 63वीं वर्षी पर तीन दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ 8 अप्रैल को किया जाएगा। देश ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत से 307 हिंदू श्रद्धालुओं का जत्था भी हरिद्वार पहुंचेगा। 10 अप्रैल तक चलने वाले वर्षी महोत्सव में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।


शदाणी सेवा मंडल के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयलाल शदाणी ने बताया कि शदाणी दरबार के सप्तम पीठाधीश्वर संत राजाराम साहिब का वर्षी महोत्सव हर साल हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस साल 63 वां वर्षी महाेत्सव सप्तसरोवर रोड भूपतवाला में धूमधाम से मनाया जाएगा। तीन दिवसीय कार्यक्रम में पाकिस्तान से आए हिंदू तीर्थयात्री संत शदाणी घाट पर गंगा पूजन और हवन यज्ञ में हिस्सा लेंगे। गंगा में दुग्धाभिषेक कर महाआरती
भी की जाएगी और भारत माता मंदिर में स्थापित शदाणी संतों की आरती और दर्शन किए जाएंगे। उदयलाल शादाणी ने बताया कि नौ अप्रैल को सप्त सरोवर रोड स्थित शदाणी भक्त निवास में हरिद्वार के वरिष्ठ संत जन संत समागम में भाग लेंगे। जिसमें अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज, स्वामी हरिचेतनानंद महाराज, परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद महाराज, पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण महाराज, स्वामी मैत्री गिरी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद महाराज शामिल होंगे। और कलश यात्रा निकाली जायेगी जोकि शादाणी घाट पर पहुंचेगी। पाकिस्तान के सिंध से आए हिंदू तीर्थयात्री कनखल स्थित प्राचीन मंदिरों के दर्शन करेंगे। हरकी पौड़ी ब्रह्मकुंड में गंगा स्नान कर आरती में शामिल होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button