चंडी घाट श्मशान घाट पर मृतक के दाह संस्कार पर 2480 रुपए लिया जा रहा,पीड़ित ने जनप्रतिनिधि और डीएम से की अपील,जानिए पूरी खबर

हरिद्वार। चंडी घाट श्मशान घाट पर मृतक के दाह संस्कार हेतु 2480 रुपए लिया जा रहा है किराया आज इन विकट परिस्थिति में भी श्मशान घाटों पर जिस तरह से लूट खसोट हो रही है आम जनमानस सोचने को मजबूर है कल का वाक्या है जो कि मेरे परिवार से मेरा कजिन भाई का देहांत हो गया था वह गैंडी खाता में निवास करता था । नजीबाबाद बिजनौर की तरफ से आने वाली जो भी मृतक दाह संस्कार हेतु चंडीघाट शमशान आते हैं वह मृतक क्रिया का सारा सामान एवं लकड़ी साथ लेकर आते हैं चंडीघाट श्मशान घाट में दाह संस्कार के लिए पहले पर्ची कटवाई जाएगी उसके पश्चात उसका दाह संस्कार किया जाएगा । हमारे द्वारा जब पर्ची के कटवाने के लिए वहां पर काउंटर पर गए तो 2480 रुपए की पर्ची दाह संस्कार हेतु किराए की काटी गई ।हमारे पूछने पर वहां पर कार्यरत कर्मचारी मान सिंह गोसाई के द्वारा यह कहा गया कि यह चार्ज नमामि गंगे संस्था द्वारा निर्धारित किया गया है हम उनकी आज्ञा का निर्वाहन कर रहे हैं । ऐसा कहने पर हमें बड़ा आश्चर्य हुआ की नमामि गंगे मृतक दाह संस्कार के रूप में भी व्यापार कर रही है यदि कोई गरीब एवं असहाय परिवार अपने मृतक के दाह संस्कार हेतु वहां जाता है तो उसकी जेब में अगर 2480 रुपए नहीं है तो वह अपने मृतक का दाह संस्कार भी नहीं कर सकता यह हमारे उत्तराखंड का सौभाग्य कहा जाए या दुर्भाग्य , यह लोग आपदा के समय में भी अवसर की तलाश में रहते हैं श्मशान घाट के बाहर जो दुकाने बनी नहीं है मेरे द्वारा जब उनसे इस विषय में बातचीत की गई तो उनका भी कहना था कि यहां पर दाह संस्कार हेतु लूट खसोट मची हुई है अगर कोई पूछ लेता है तो ₹2480 की रसीद कटती है वरना यह है ₹10000 तक भी ले लेते हैं और इनके द्वारा जो पर्ची छापी गई है उसमें सहकारी संस्था कोटद्वार गढ़वाल लिखा है जब की शमशान घाट जिला हरिद्वार मे है रसीद पर नमामि गंगे का लोगो बना हुआ है । तथा मोक्ष धाम चंडी घाट की हरिद्वार की मोहर लगाई गई है मुझे लगता है कि शायद श्मशान घाट भी किराए पर दे दिया गया हो जैसा कि उनकी मनमानी से प्रतीत हो रहा है।गन्ना मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद, डीएम, सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जमदग्नि, शहर विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ,ज्वालापुर विधायक सुरेश राठोर को भी मेरे द्वारा अवगत कराया गया है मेरा सभी जनप्रतिनिधियों से निवेदन है कि इस ओर ध्यान दिया जाए यह ऐसा वक्त होता है मृतक परिवार का हर सदस्य गमगीन होता है श्मशान घाट द्वारा दी गई पर्ची संलग्न है