हरिद्वार/ मंगलौर
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्रिस्तरीय चुनाव 2022 को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत जनपद के सभी थानों को शराब में संलिप्त सभी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए थे आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्राधिकारी मंगलौर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा पूर्व में शराब के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों का चिन्हीकरण कर स्थानीय अभिसूचना इकाई की मदद लेकर विभिन्न टीमों का गठन किया गया क्योंकि थाना पथरी अंतर्गत घटित घटना के बाद सभी शराब कारोबारी अपने माल(शराब) को ठिकाने लगाने की कोशिश में लगे हुए थे।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा दिनांक 9/10-9-22 को लगभग दस अलग-अलग टीमों का गठन किया गया जिनको कुछ सादे वस्त्रों में भी तैनात किया गया तथा मुखबिर से व्यक्तिगत मुलाकात कर आवश्यक हिदायत दी गई जिसके फलस्वरूप कोतवाली मंगलौर द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले निम्नलिखित 17 व्यक्तियों के कब्जे से अवैध कच्ची शराब, देसी शराब, तथा अंग्रेजी शराब बरामद की गई जिनके विरुद्ध कोतवाली मंगलौर पर मुकदमा पंजीकृत कर अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुनः शराब कशी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी है मुखबीर मामूर है।
देशी शराब के साथ गिरफ्तार अभियुक्त
1-सोनू पुत्र नाथीराम निवासी मुण्डलाना कोत0 मंगलौर-100 पव्वे अंग्रेजी शराब नाइट ब्ल्यू हरियाणा मार्क- मु0अ0स0 996/22 धारा 60 आबकारी अधि0
2-मनमोहन त्यागी पुत्र राजपाल त्यागी नि0 ग्राम ताशीपुर कोत0 मंगलौर-98 पव्वे देशी शराब मु0अ0स0 997/22 धारा 60 आबकारी अधि0
3-सोनू पुत्र बुच्चा निवासी ग्राम गाधारौणा कोत0 मंगलौर हरिद्वार – 48 पव्वे देशी शराब मु0अ0स0 1016 /22 धारा 60 आबकारी अधि0
4-चतर सिह पुत्र हरिराम निवासी नाथूखेडी मंगलौर-48 पव्वे देशी शराब मु0अ0स0 1010 /22 धारा 60 आबकारी अधि0
5- वीर सिह पुत्र बलजीत निवासी नाथूखेडी मंगलौर 48 पव्वे देशी शराब मु0अ0स0 1011 /22 धारा 60 आबकारी अधि0
6-विजेन्द्र पुत्र काला निावासी नाथूखेडी मंगलौर 48 पव्वे देशी शराब मु0अ0स0 1012 /22 धारा 60 आबकारी अधि0
7-पप्पूराम पुत्र सूरज भान निवासी नाथूखेडी मंगलौर-48 पव्वे देशी शराब मु0अ0स0 1013 /22 धारा 60 आबकारी अधि0
8- जगपाल पुत्र आशाराम नाथूखेडी मंगलौर 48 पव्वे देशी शराब मु0अ0स0 1014 /22 धारा 60 आबकारी अधि0
9- मिन्टू पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम नाथूखेडी कोत0 मंगलौर 48 पव्वे देशी शराब मु0अ0स0 1015 /22 धारा 60 आबकारी अधि0
10-दीपक पुत्र सुक्कड निवासी नाथूखेडी कोत0 मंगलौर- 48 पव्वे देशी शराब मु0अ0स0 1016 /22 धारा 60 आबकारी अधि0
11-फोनी पुत्र चमनलाल ग्राम नाथूखेडी मंगलौर 48 पव्वे देशी शराब मु0अ0स0 1017 /22 धारा 60 आबकारी अधि0
12-सन्तलाल पुत्र हरनन्द ग्राम नाथूखेडी मंगलौर 48 पव्वे देशी शराब मु0अ0स0 1018 /22 धारा 60 आबकारी अधि0
13- जातिराम पुत्र नन्दू निवासी ग्राम नाथूखेडी मंगलौर- 48 पव्वे देशी शराब मु0अ0स0 1019 /22 धारा 60 आबकारी अधि0
तद्पश्चात उपरोक्तानुसार अवैध कच्ची शराब की व्रिकी करने वाले व्यक्तियो के विरुद्ध अभियान चलाया गया जिसके फलस्वरुप निम्नलिखित अभियुक्त को मय माल शराब कच्ची के साथ गिरप्तार किया गया जिसने विरुध अभियोग दर्ज कर अग्रीम कार्यवाही की जा रहा है। तथा उपरोक्त कार्यवाही आज दिनाक तक भी निरन्तर जारी है।
कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार अभियुक्त
1 शक्ति सिह पुत्र ईलम सिह निवासी नारसन कला-05 लीटर कच्ची शराब- मु0अ0स0 -988/22 धारा 60 आबकारी अधि0
2-विपिन पुत्र तेलूराम निवाासी मौ0 खालसा मंगलौर हरिद्वार– 05 लीटर कच्ची शराब .मु0अ0स0-1005/22 धारा 60 आबकारी अधि0
3-बिरजू पुत्र हरकेश निवासी भगवानपुर चन्दनपुर मंगलौर- 05 लीटर कच्ची शराब मु0अ0स0 1008 /22 धारा 60 आबकारी अधि0
4-अमन पुत्र बबलू निवासी ग्राम थिथौला थाना कोत0 मंगलौर-05 लीटर कच्ची शराब मु0अ0स0 1009 /22 धारा 60 आबकारी अधि0
पुलिस टीम
1- प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण
2- व0उ0नि0 दीप कुमार
3- उ0नि0 मनोज गैरोला
4- उ0नि0 यशवीर सिह
5- उ0नि0 पुष्पेन्द्र सिह
6- उ0नि0 मनोज कठैत
7- उ0नि0 उमेश कुमार
8- उ0नि0 मनोज कुमार
9- उ0नि0 चन्द्रमोहन सिह
10- का0 360 अरुण चमोली 11- कानि0 887 संजय
12- कानि0 24 रविन्द्र राणा
13 कानि0 774 सोबन सिह 14 कानि0 574 बलवीर
15 कांस्टेबल अर्जुन
16 कॉन्स्टेबल रोशन