अंकेक्षण, निरिक्षण एवं परियोजना प्रबंधन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी क़्वालिटी ऑस्ट्रिया सेंट्रल एशिया द्वारा रामानंद इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट, ज्वालापुर हरिद्वार में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। कंपनी द्वारा पहले चरण में ऑनलाइन एप्टीटुड टेस्ट का आयोजन किया तत्पश्चात सफल अभ्यर्थिओ का साक्षात्कार हुआ
BTech चतुर्थ वर्ष मैकेनिकल से विमल कुमार एवं हर्ष चौहान तथा इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच से अभिषेक शुक्ला एवं विकास का चयन इंजीनियर ट्रेनी (इंस्पेक्शन) के पद पर हुआ। पॉलिटेक्निक तृतीया वर्ष इलेक्ट्रिकल ब्रांच से आशीष अग्रवाल, नीरज, शिवम्, नवीन कुमार, अनमोल तनेजा, मोहम्मद आदिल, तेजेन्द्र एवं मैकेनिकल ब्रांच से अभिषेक, संजीव एवं कुनाल तिवारी का चयन सुपरवाइजर ट्रेनी के पद पर चयन हुआ
कंपनी के नई दिल्ली कॉर्पोरेट ऑफिस से उप प्रबंधक प्रतिष्ठा, प्रोजेक्ट लीडर अदिति एवं प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर जसवंत सिंह ने सभी छात्रों का ऑनलाइन एप्टीटुड टेस्ट एवं साक्षात्कार लिया। इस अवसर पर संस्थान के प्लेसमेंट अफसर आर ऐ शर्मा, सूरज राजपूत, मनोज बंसल, श्वेता, कोमल दिवाकर एवं विश्वजीत मौजूद रहे।