उत्तराखंडहरिद्वार

धूमधाम से मनाया कांग्रेस पार्टी का 137 वां स्थापना,जानिए

हरिद्वार।महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार के तत्वाधान में आज कांग्रेस पार्टी का 137वां स्थापना दिवस सुभाष घाट स्थित कांग्रेस कार्यालय पर पर मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल ने कहा कि आज कांग्रेस का 137 वां स्थापना दिवस मना रहे हैं कांग्रेस 28 दिसंबर 1885 को मुंबई में सर ऐ ओ ह्युम की अध्यक्षता में स्थापित हुई थी।तब से लेकर आज तक कई उतार-चढ़ाव कांग्रेस में आए तथा कांग्रेस ने 1947 में सभी के सहयोग से देश को आजाद कराया।कांग्रेस आज विशाल बरगद के वृक्ष की तरह खड़ी है।महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि सन 1885 में कांग्रेस स्थापित हुई तथा सन 1906 में दो दल एक नरम दल और गरम दल हो गए। नरम दल में बाल गंगाधर तिलक, लाला लाजपत राय, बिपिन चंद्र पाल थे व गरम दल में गोपाल कृष्ण गोखले,फिरोजशाह मेहता, तथा दादाभाई नरोजी थे तथा सन् 1916 में कांग्रेस अध्यक्ष एनी बिसेंट तथा महात्मा गांधी धूमधाम से मनाया कांग्रेस ने स्थापना दिवस कांग्रेस के प्रयास से दोनों एक हो गऐ और 1947 में सभी ने मिलकर भारत को आजाद कराया।

श्रमिक नेता मुरली मनोहर तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कांग्रेस का 137 वर्ष का विस्तार से इतिहास बताया तथा कहा कि कांग्रेस आज भी पुरुषों के सिद्धांतो पर चल रही है आज भी हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई को एक समान इज्जत देकर चल रही है।किंतु देश में आज फिरकापरस्त ताकतों ने लोगों को गुमराह करके सब में फूट डालने का कार्य किया है।अब भारत में प्रत्येक जनमानस को अपने लूटने/पिटने का पता लग गया है। अब यह ताकते सत्ता से बाहर होंगीं ऐसा तय है। पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी तथा महिला जिलाध्यक्ष बिमला पांडे ने कहा कि देश की आजादी से लेकर आज तक कांग्रेस ने अपने खून पसीने से सींच कर प्रत्येक देशवासी को उस को सम्मान से जीना सिखाया।आत्मनिर्भर बनाने की पूरी कोशिश की परंतु आज देश में भाजपा ने अस्थिरता पैदा करके देश के सभी महारतनों को तथा हमारे महापुरुषों की विरासत को बेचने का कार्य किया और कर रही है।नगर ज्वालापुर अध्यक्ष यशवंत सैनी व मायापुर ब्लाक अध्यक्ष रविकशचप ने कहा कि शिक्षा का बाजारीकरण किया जा रहा है,बेरोजगारी चरम सीमा पर है,महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं ऐसे में देश के हालात खराब हो रहे हैं देश को अब सुरक्षित हाथों में आने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम को चौ. बलजीत सिंह, कार्यकारी ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी, आशीष गोस्वामी,अनिल भास्कर, महेश प्रताप राणा,बी एस तेजियान,पार्षद मेहरबान खान,पार्षद उदयवीर चौहान, पार्षद अमन गर्ग,पार्षद जफर अब्बासी,पार्षद राजीव भार्गव,सपना सिंह,बीना कपूर, जटाशंकर श्रीवास्तव,डॉ समीर सिंह,आशीष शर्मा,संजीव चौधरी, वरुण बालियान,रवीश भटिजा, कैलाश प्रधान,सतेंद्र वर्मा,वेदपाल तेजियान,दिनेश पुंडीर,नवेज अंसारी,विशाल राठौड़,वसीम सलमानी, बलराम राठौड़,अशोक उपाध्याय,गौरव चौहान,प्रदीप अग्रवाल,दिनेश वालिया,आकाश बिरला,गौरव चौहान, देवाशीष भट्टाचार्य,शाहनवाज खान,इंद्र कुमार गौड़, कपिल पाराशर,आशीष भारद्वाज, सुभाष कपिल,गुलशन नैयर, मनोज जाटव,तुषार कपिल,शुभम जोशी, जगदीप असवाल,पंकज अग्रवाल,ओमप्रकाश शर्मा,जितेंद्र चौधरी, हरिशंकर प्रसाद,हरद्वारी लाल,राजेंद्र श्रीवास्तव,अर्जुन चौहान, उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button